A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

रायसेन – सरकार ने किया सोम डिस्टलरी का लाइसेंस रद्ध , सीलिंग की चल रही कार्यवाही ।

न्यूज चैनल : वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
न्यूज रिपोर्टर : अमित ठाकुर   ( रायसेन )
जिला : रायसेन         (मध्यप्रदेश )
दिनाँक :  20/06/2024

रायसेन – सरकार ने किया सोम डिस्टलरी का लाइसेंस रद्ध , सीलिंग की चल रही कार्यवाही ।

    प्रदेश और देश की एक मुख्य शराब निर्माता कंपनी जिसकी एक यूनिट रायसेन जिला स्थित सेहतगंज में भी है इस यूनिट में विगत कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है पिछले दिनों पाया गया था कि इस यूनिट में बाल मजदूरों द्वारा काम करवाया जा रहा है जिसके तहत राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो द्वारा 59 बच्चों का रेस्क्यू किया गया और पाया कि यहां काम कर रहे बच्चों को इतना प्रताड़ित किया जा रहा है कि इस कार्य के चलते उन बच्चों के हाथों की त्वचा तक खराब हो चुकी है , उक्त प्रकरण में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश अनुसार सोम डिस्टलरी यूनिट सेहतगंज पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 20 दिन के लिए इस यूनिट का लाइसेंस रद्द किया गया है , तथा फैक्ट्री को सील करने की कार्यवाही चालू कर दी गई है ।
यहां पर यह भी ध्यान देने योग्य बात है की इस फैक्ट्री के वेस्टेज के रूप में जो रासायनिक पदार्थ, कचरा और गंदा पानी फैक्ट्री से बाहर छोड़ जाता है वह सीधा पास से बहने वाली बेतवा नदी को प्रदूषित कर रहा है और साथ ही इस फैक्ट्री से लगातार बड़ी मात्रा में जहरीला धुआं भी स्त्रावित होता है जिससे आसपास के कई गांव के ग्रामीण जन और संपूर्ण क्षेत्र में बदबूदार धुआं का प्रदूषण फैल रहा है ।
इस तरह यह फैक्ट्री प्रदूषण का एक बड़ा स्रोत बनी हुई है , तथा छोटे बच्चों से इतना क्रूरतम कार्य करवाकर  उनका शोषण भी कर रही है ।
अब प्रश्न यह है की इतने क्रूरतम अपराध के लिए सरकार द्वारा इस फैक्टरी पर भविष्य में कितनी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ?
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें ।
https://youtube.com/@amitthakurnewschannel?si=HfUdd7ld09FJ_RiU

Email : iamamit38@gmail.com
Contact number: 9893837900

🙏🙏 धन्यवाद 🙏🙏

Vande Bharat Live Tv News

AMIT THAKUR RAISEN MP

I Amit thakur from Raisen (Madhya Pradesh) . I am 39 years old & I have completed BSC (biology) , B.ed. ,MSc.(CS) ,MA (sociology) , MA (English) Also I am author , poet & writer . Last year my a Book published . Which is available on Amazon & Flipkart. Book's title is "पन्ने प्रेम के " (अमित अंजान ) My email id is : iamamit38@gmail.com & Contact number is : 9893837900
Back to top button
error: Content is protected !!