न्यूज चैनल : वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
संवाददाता : अमित ठाकुर
जिला : रायसेन (मध्य प्रदेश )
दिनाँक : 24/09/2024
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायसेन ने आयोजित किया वर्चुअल मोड़ प्रोग्राम ।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायसेन में 11वीं क्लास के विज्ञान संकाय के छात्रों हेतु एक वर्चुअल मोड प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों में सोलर ऊर्जा में प्रयुक्त सोलर प्लेट्स और सेल के निर्माण और उनके कार्य विधि की जानकारी दी गई ।
वर्तमान सरकार द्वारा भविष्य में सोलर ऊर्जा को ऊर्जा के एक मुख्य स्रोत के रूप में उपयोग करने हेतु बड़े स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं, साथ ही इन सोलर ऊर्जा स्रोतों के उपयोग हेतु समाज में विभिन्न प्रचार प्रसार के कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहे हैं इसी क्रम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायसेन में सीएसआईआर संस्थान भोपाल द्वारा 1 मिनट 2 मिनट वर्चुअल मोद कार्यक्रम रखा गया जिसका आज का टॉपिक था ” सिलिकॉन फोटोवोल्टेक डिवाइसेज –
सेल्स एंड मॉडल्स ” ।
वर्चुअल मोड प्रोग्राम के दौरान छात्रों के साथ-साथ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य
आर .के.रुद्र के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक श्री राधेश्याम ठाकुर, श्री श्रवण राजोरिया , श्री नीलकांत वर्मा , श्री रितिक साहू , श्रीमती उर्वशी शर्मा भी उपस्थित रहे।
वंदे भारत लाइव टीवी जिला संवाददाता अमित ठाकुर द्वारा लाइव क्लास के दौरान छात्रों -कुमारी महक मिश्रा , से सीधे बात करी और इस कार्यक्रम में संचालित टॉपिक के बारे में बच्चों से भविष्य में इन चीजों की उपयोगिता और इनकी कार्य विधि के बारे में जानकारी ली गई ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें
youtube : @amitthakurnewschannel
Email : iamamit38@gmail.com
Contact number: 9893837900
🙏🙏 धन्यवाद 🙏🙏