लातूर,जिले के ग्राम येरोल के सरकारी स्कूल में मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिन तिरंगा लहराके मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के छात्रा, शिक्षक, ग्रामवासी सब ने मिलकर मेरा घर,मेरा,परिसर,मेरा गांव,मेरा देश स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा ली। स्कूल के विद्यार्थी के साथ प्राध्यापक नागटिलक जी ने मराठवाड़ा निज़ाम शाही से मुक्त करने हेतु किन महान व्यक्ति ने क्या कष्ट उठाए,किस तरह हमे आजादी मिली। इसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल इनका कितना बड़ा योगदान रहा।इसपर संबोधित किया।इस समय स्कूल के हेड मास्टर निचले जी, अध्यापक शेख जी,बिरादरजी,कांबलेजी, जावरे मैडमजी,स्वामी मैडमजी, गांव के सरपंच,स्कूल समिति अध्यक्ष,स्कुल समिति सदस्य,प्रभाकर चोचंडेजी,संदीप पाटीलजी,आदि ग्रामवासी उपस्थित थे
2,594