सेमरा (बी) में त्रि दिवसीय अखंड रामधुनी प्रतियोगिता में बही रामरस की धारा
श्रवण साहू,धमतरी। ग्राम सेमरा बी में 26 सितंबर से त्रि दिवसीय अखंड रामधूनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 17 मण्डलियों ने भाग लेकर झाँकी के माध्यम से भगवान श्रीराम के गुणों का बखान किया। प्रतियोगिता में झांकी और गायन में अलग अलग इनाम रखा गया था। झाँकी में जय भवानी रामधुनी मंडली नेवारी कला ने प्रथम, प्रज्ञा राम धुनी मंडली गिरौद द्वितीय, जय श्री राम रामधूनी मंडली चंपारण तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह गायन में नव जागृति लोक कला राम धुनी मंडली सेमरा भाखरा प्रथम, लोक संस्कृति माटी के मितान राम धुनी मंडली अटंग द्वितीय, जय मारुति रामधुनी मंडली जैतपुरी तृतीय स्थान प्राप्त किया। विशेष आकर्षक वाले पुरस्कार भी रखे गए थे जिसमें कथा प्रसंग में ग्राम तेलावट, संगीत दरगहन, बेस्ट झांकी बनरौद, अनुशासन पेंडरवाही, बेस्ट गायन बाबू कोहका, वेशभूषा में हंसौदा की मंडली ने निर्णायक के मन को मोहा।
मंच संचालन रामनारायण साहू एवं यशपाल साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से ग्रामीण विकास समिति के पदाधिकारी कार्तिक निषाद, श्रवण साहू , राजेंद्र साहू,दिनेश राजपूत,हेमलाल साहू ,तेजराम चंद्राकर,यादराम साहू,केशव साहू, प्रहलाद पटेल, पवन साहू ,राधेलाल पटेल एवम् ग्रामीण युवा संगठन के राजा राजपूत, शीतल निषाद, मोहन यादव, दीपक साहू,मनीष राजपूत,कमलकांत साहू,देवेंद्र, भूपेंद्र, युधिष्ठिर , मन्नू दीवान, अशोक यादव, निरंजन निषाद, बल्लू यादव, साथ साथ ग्रामीण वरिष्ठजन, बिहान महिला समूह की महिलाओं का भंडारा व्यवस्था का सहयोग रहा।