A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

चोरी की मोटरसाइकिल और 55 अदद किस्म की अवैध शऱाब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर* के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर* के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 उस्मान एवं प्रभारी निरीक्षक बैरिया रामायण सिंह के नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को सफलता मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि थाना बैरिया पुलिस टीम के व0उ0नि0 सुशील कुमार दूबे मय हमराह फोर्स पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर गोन्हिया छपरा रेलवे अण्डर पास से *अभियुक्त संदीप कुमार यादव S/O जयराम यादव R/O नटवर सेमरिया थाना रिविलगंज जिला सारण बिहार* के द्वारा चोरी की मोटर साइकिल ग्लैमर UP60AL4565 पर लादकर ले जा रहे भिन्न-भिन्न ब्राण्ड के अंग्रेजी शराब 04 बड़ी शीशी रायल स्टैग 750 ML प्रत्येक, 11 अदद रायल स्टैग हाफ 325 ML, 10 अदद आफ्टर डार्क ब्लू 180ML प्रत्येक व 30 अदद फ्रूटी 8PM,180 ML प्रत्येक कुल 55 अदद कुल मात्रा 14 लीटर 325 मी0ली0 अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मोटर साइकिल ग्लैमर बिहार से चुराया था जिसका नम्बर बदल कर चला रहा था । मोटर साइकिल के चेचिस नं0 MBLJAR022JGFF05234 को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो मोटर साईकिल ग्लैमर नं0 BR29AF3294 इरफान अहमद S/O मुर्तजा R/O तरवारा थाना तरवारा सिवान बिहार के नाम से पंजीकृत होना पाया गया । ई-चालान ऐप में उपलब्ध पंजीकृत वाहन स्वामी के मो0नं0 पर वार्ता की गयी तो वाहन स्वामी द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.05.2023 को मोटर साईकिल चोरी हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना जी0वी0 नगर सिवान बिहार में दि0 05.05.2023 को मु0अ0सं0 156/23 धारा 379 भा.द.वि. लिखाया गया था । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बैरिया पर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
मु0अ0सं0 557/24 धारा 317/336(3)/318(4) बी.एन.एस व धारा 60(1)/63 आबकारी अधिनियम थाना बैरिया जनपद बलिया में कार्रवाई की गई है।
पकड़े गए अभियुक्त का नाम
संदीप कुमार यादव S/O जयराम यादव R/O नटवर सेमरिया थाना रिविलगंज जिला सारण बिहार है।
जिसका आपराधिक इतिहास इस प्रकार है
1. मु0अ0सं0 342/23 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम थाना रेवती जनपद बलिया दर्ज है।
2. मु0अ0सं0 156/23 धारा 379 भा.द.वि. थाना जी.वी. नगर, सिवान बिहार में दर्ज है ।
जिसके पास से
04 बड़ी शीशी रायल स्टैग 750 ML प्रत्येक ,11 अदद रायल स्टैग हाफ 325 ML , 10 अदद आफ्टर डार्क ब्लू 180ML प्रत्येक व 30 अदद फ्रूटी 8PM ,180 ML प्रत्येक कुल 55 अदद कुल 14 लीटर 325 मी0ली0 अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त एक अदद चोरी की मोटर साईकिल ग्लैमर नं0 BR29AF3294बरामद हुआ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से
व0उ0नि0 सुशील कुमार दूबे थाना बैरिया जनपद बलिया,
हे0का0 जयकिशुन पाल थाना बैरिया जनपद बलिया और
का0 नीरज कुमार, थाना बैरिया जनपद बलियाके नाम शामिल हैं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!