पर्यटन स्थलियों के सौन्दर्यीकरण के लिए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने मंत्री को भेजवाया प्रस्ताव
भाजपा नेता से मुलाकात करता प्रतिनिधिमण्डल
लालगंज, प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर विकासखण्ड के धार्मिक पर्यटन स्थलियों के सौन्दर्यीकरण को लेकर भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने पर्यटन मंत्री को लिखित प्रस्ताव भेजवाया है। लक्ष्मणपुर की ब्लाक प्रमुख प्रेमलता सिंह के प्रतिनिधि व भाजपा नेता डॉ. राकेश सिंह से मंगलवार को प्रधान देवी प्रसाद मिश्र की अगुवाई में प्रधानो के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने पूरनपुर खजूर स्थित बाबा दूधनाथ मंदिर के सौन्दर्यीकरण का भाजपा नेता को मांग पत्र सौंपा। इस पर भाजपा नेता डॉ. राकेश सिंह ने बाबा दूधनाथ मंदिर के सौन्दर्यीकरण व परिसर स्थित तालाब के सुदृढ़ीकरण एवं देवली ग्राम स्थित देवरा देवी धाम गांव के सई नदी घाट के निर्माण एवं सगरा सुंदरपुर बाजार स्थित बाबा नर्वदेश्वर धाम में चहरदीवारी के निर्माण हेतु प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. जयवीर सिंह को प्रस्ताव भेजवाया है। प्रतिनिधिमण्डल में सुशील तिवारी, गुडडू तिवारी, वंशराज सिंह, प्रशांत सिंह, मीडिया प्रभारी अनूप त्रिपाठी मौजूद रहे।