A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरबलौदा बाजार

लकड़ी निकालने उतरा युवक बचाने में पिता और 2 बेटों सहित 5 की मौत, इस वजह से गई पांचो की जान

लकड़ी निकालने उतरा युवक बचाने में पिता और 2 बेटों सहित 5 की मौत, इस वजह से गई पांचो की जान

रिपोर्ट प्रशान्त पटेल


छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पामें एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां जहरीली गैस ( टॉक्सिक गैस) के रिसाव की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने रेस्क्यू के लिए टीमों को बुलाया है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह घटना किकिरदा गांव की है. यहां एक व्यक्ति लकड़ी निकालने के लिए कुएं में उतरा था. वह जैसे ही कुएं में अंदर पहुंचा तो जहरीली गैस की वजह से उसे दिक्कत हुई. इसके बाद उसे बचाने के लिए उसका पड़ोसी रमेश पटेल भी कुएं में उतर गया, लेकिन रमेश का भी दम घुटने लगा

इन दोनों के बाद रमेश के दो बेटे राजेंद्र और जितेंद्र अपने पिता को बचाने के लिए कुएं में उतरे, लेकिन जहरीली गैस के कारण उनका भी दम घुट गया. इसके बाद पड़ोस में रहने वाला टिकेश चंद्र नाम का युवक भी कुएं में उतर गया और उसकी भी मौत हो गई.

इस तरह एक के बाद एक पांच लोगों की कुएं में उतरने से जहरीली गैस से मौत हो गई. आसपास के लोगों को पता चला को पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई. इस घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और बिर्रा पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button
error: Content is protected !!