A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़बलौदा बाजार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला संपन्न

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला संपन्न

रिपोर्ट प्रशान्त पटेल

स्वर्गीय दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कसडोल में दिनांक 25/ 6 /2024 को *राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020* पर *एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला* का सफल आयोजन डॉक्टर खुर्शीद खान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

महाविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन प्रकोष्ठ की संयोजक सहायक प्राध्यापक श्रीमती संजूलता पटेल द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से संस्था के सभी अधिकारी/ कर्मचारियों का उपरोक्त विषय पर संवेदीकरण किया गया। जिसमें सभी अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत थी ।कार्यशाला का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूलभूत बातों पर प्रकाश डाला गया।

NEP 2020 के तहत विद्यार्थी अपनी स्नातक की शिक्षा 7 साल की समय अवधि में कभी भी पूरी कर सकते हैं।

वार्षिक परीक्षा प्रणाली को बदलकर स्नातक स्तर पर भी सेमेस्टर पद्धति लागू कर दी गई है।

पहले विद्यार्थी 33% पर पास होते थे, अब यह 40% है। जहां 30% अंक आंतरिक मूल्यांकन द्वारा एवं 70% अंक बाह्य मूल्यांकन द्वारा प्राप्त होगा।

प्रथम वर्ष में क्रेडिट पूर्ण करने पर सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष में डिप्लोमा, तृतीय वर्ष में डिग्री, एवं चतुर्थ वर्ष में आनर्स की डिग्री प्राप्त होगी।

पुस्तकीय ज्ञान के स्थान पर व्यावहारिक ज्ञान को महत्व दिया जायेगा।

भारतीय ज्ञान प्रणाली NEP 2020 का प्रमुख आधार होगा।

विदित हो की पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के साथ-साथ संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सत्र 2024_25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत पंडित रवि शंकर शुक्ला विश्वविद्यालय से संबंधित सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्रतिनिधियों का संवेदीकरण कार्यशाला विश्वविद्यालय में दिनांक 21/05/2024 को संपन्न हुआ था, जिसमें शासकीय महाविद्यालय कसडोल का प्रतिनिधित्व श्रीमती संजूलता पटेल सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) द्वारा किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!