A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरमीरजापुर

मिर्ज़ापुर की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन

मीरजापुर की बेटी बनी चार्टड एकाउंटेंट परिवार व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल

मिर्ज़ापुर। नगर के वरिष्ठ दवा व्यवसाय एवं रोटरी क्लब विंध्याचल के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार केसरवानी की पुत्री भावना केसरवानी The Institute of Chartered accountants of India की परीक्षा उत्तीर्ण करके CA बन गई है।

रोटरी क्लब विंध्याचल के सदस्यों एवं मीरजापुर केमिस्ट एसोसिएशन ने भावना की इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी है।

भावना के पिता सुशील कुमार केसरवानी ने बताया कि भावना पढ़ाई के प्रति हमेशा सजग रहती थी और विवाह उपरांत भी अपनी रुचि के अनुसार शिक्षा जारी रखी जिसमें ससुराल वालों का भी भरपुर समर्थन एवं सहयोग रहा, भावना बिटिया ने दोनों कुल के साथ कटनी (मध्यप्रदेश) और मीरजापुर दोनों जनपद का नाम रौशन किया।

शादी के बाद ससुराली जनों ने भी रखा बहू के सपनों का ख्याल, तो भावना का सपना पूरा हुआ।

इस अवसर पर सुशील झुनझुनवाला ,संजय सिंह गहरवार ,डॉ. अमित केसरवानी , भूपेंद्र सिंह डंग, उदय गुप्ता ,अमित सिंह, राम कुमार केसरवानी,रूप टंडन, गोवर्धन त्रिपाठी, रामकुमार केसरी, पन्ना बुंदेला, राजेश सर्राफ इत्यादि उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

Back to top button
error: Content is protected !!