
सलूंबर जिला कलेक्टर के कुशल नेतृत्व में जिले के सभी विभाग कर रहे अच्छे कार्यो के कारण गुरुवार को परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2023–24 के अंतर्गत सलूंबर जिले का जिला अस्पताल सलूंबर ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर और पीपीआईयूसीडी निवेशन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर ओ टी एस चौराहा झालाना लिंक रोड, झालाना डूंगरी में उक्त पुरुस्कार दिया गया। इस अवसर पर परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों और संस्थाओं को विश्व जनसंख्या दिवस के दिन सम्मानित किया गया। सलूंबर जिले के डॉ महेन्द्र लोहार एवं डॉ राजेश दोषी को सम्मानित किया गया।
जिला अस्पताल को जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रूपये और पीपीआईयूसीडी निवेशन में 3 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
*जिला कलक्टर ने दी बधाई*
जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने सराहना करते हुए सीएमएचओ और समस्त स्टाफ को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार के उपलब्धियां अर्जित करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। जिले के जिला अस्पताल का प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर आना जिले के लिए गर्व की बात है। इसके लिए जिला अस्पताल और पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।