बुरहानपुर म.प्र । जिले के खकनार में सम्मान सभा मे भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर ने जयस संगठन को आतंकवादी संगठन कह डाला ,इसके बाद जयस संगठन और अन्य आदिवासी संगठन विरोध कर रहे है आदिवासी संगठन एकत्रित होकर ज़िला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और एसपी देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सौंप कर FIR मांग की मांग की । भाजपा के सम्मान समारोह में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक मंजू दादू के सामने ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने जयस संगठन को आतंकवादी संगठन कह डाला था ,जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जयस संगठन और आदिवासी संगठनों के लोगो मे आक्रोश है। सभी ने एकत्रित होकर एसपी देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सोपा और कहां की शीघ्र से शीघ्र भाजपा के मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उस पर एट्रोसिटी भी लागू की जाए वही जयस के अन्य सदस्यों ने जमकर विरोध दर्शाया और कहा कि इन देशद्रोह और एट्रोसिटी एक्ट जैसी धारा लगाकर अरेस्ट किया जाए ,यदि 10 दिनों के भीतर अरेस्ट नहीं किया गया तो हम अगला कदम उठाएंगे । इस दौरान जयस के पदाधिकारीयों की पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बहस तक होगयी जयस के पदाधिकारी भाजपा के मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए थे जबकी पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनको नियमित कार्यवाही करने का आश्वासन दे रहे थे।<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/07/Picsart_24-07-12_16-02-18-895.jpg" alt="भाजपा के खकनार ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग कर रहा आदिवासी संगठन जयस,विवादित बयान पर उठी गिरफ्तारी की मांग
बुरहानपुर म.प्र । जिले के खकनार में सम्मान सभा मे भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर ने जयस संगठन को आतंकवादी संगठन कह डाला ,इसके बाद जयस संगठन और अन्य आदिवासी संगठन विरोध कर रहे है आदिवासी संगठन एकत्रित होकर ज़िला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और एसपी देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सौंप कर FIR मांग की मांग की । भाजपा के सम्मान समारोह में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक मंजू दादू के सामने ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने जयस संगठन को आतंकवादी संगठन कह डाला था ,जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जयस संगठन और आदिवासी संगठनों के लोगो मे आक्रोश है। सभी ने एकत्रित होकर एसपी देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सोपा और कहां की शीघ्र से शीघ्र भाजपा के मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उस पर एट्रोसिटी भी लागू की जाए वही जयस के अन्य सदस्यों ने जमकर विरोध दर्शाया और कहा कि इन देशद्रोह और एट्रोसिटी एक्ट जैसी धारा लगाकर अरेस्ट किया जाए ,यदि 10 दिनों के भीतर अरेस्ट नहीं किया गया तो हम अगला कदम उठाएंगे । इस दौरान जयस के पदाधिकारीयों की पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बहस तक होगयी जयस के पदाधिकारी भाजपा के मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए थे जबकी पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनको नियमित कार्यवाही करने का आश्वासन दे रहे थे।<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/07/Picsart_24-07-12_16-02-18-895.jpg" alt="भाजपा के खकनार ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग कर रहा आदिवासी संगठन जयस,विवादित बयान पर उठी गिरफ्तारी की मांग बुरहानपुर म.प्र । जिले के खकनार में सम्मान सभा मे भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर ने जयस संगठन को आतंकवादी संगठन कह डाला ,इसके बाद जयस संगठन और अन्य आदिवासी संगठन विरोध कर रहे है आदिवासी संगठन एकत्रित होकर ज़िला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और एसपी देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सौंप कर FIR मांग की मांग की । भाजपा के सम्मान समारोह में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक मंजू दादू के सामने ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने जयस संगठन को आतंकवादी संगठन कह डाला था ,जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जयस संगठन और आदिवासी संगठनों के लोगो मे आक्रोश है। सभी ने एकत्रित होकर एसपी देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सोपा और कहां की शीघ्र से शीघ्र भाजपा के मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उस पर एट्रोसिटी भी लागू की जाए वही जयस के अन्य सदस्यों ने जमकर विरोध दर्शाया और कहा कि इन देशद्रोह और एट्रोसिटी एक्ट जैसी धारा लगाकर अरेस्ट किया जाए ,यदि 10 दिनों के भीतर अरेस्ट नहीं किया गया तो हम अगला कदम उठाएंगे । इस दौरान जयस के पदाधिकारीयों की पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बहस तक होगयी जयस के पदाधिकारी भाजपा के मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए थे जबकी पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनको नियमित कार्यवाही करने का आश्वासन दे रहे थे।