A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति का गठनलोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति का गठन

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति का गठनलोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति का गठन Lokmat ahilyabai  hok

300वीं जन्म जयंती पर वर्षभर होंगे आयोजन, जन-जन तक पहुंचेगा लोकमाता का व्यक्तित्व और कृतित्व

समिति के द्वारा वर्षभर में कई कार्यशालाएं, सेमिनार और सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

फोटो –

बैतूल। देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जन्म जयंती वर्ष को उल्लास एवं उत्साह से मनाने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर ‘लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती समारोह समिति’ का गठन किया गया है। जिले में भी इस उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है, जिसके तहत वर्षभर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रांतीय अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि तत्कालीन परिस्थितियों में अहिल्याबाई द्वारा किए गए न्यायोचित शासन व्यवस्था के माध्यम से जनहित के कार्य, धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण, राज्य की सुरक्षा, रोजगार और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अनेकों कार्य किए गए।

आनंद धाम वृद्धाश्रम में जिले के प्रबुद्ध जनों एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों की एक बैठक आहूत कर समिति का विधिवत गठन प्रांतीय अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं जिले के प्रभारी दीपेश मेहता के मार्गदर्शन में किया गया। समिति की घोषणा जिला प्रभारी दीपेश मेहता ने की। वरिष्ठ समाजसेवी कश्मीरीलाल बतरा को समिति का संरक्षक बनाया गया है, जबकि जयश्री शाह को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।समिति में वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य सुश्री उषा द्विवेदी, कर सलाहकार विमल सुराना एवं सरस्वती स्कूल की सेवानिवृत्त प्राचार्य शीला वराठे उपाध्यक्ष हैं। सचिव वंदना कुंभारे, सह सचिव विजय हारोड़े, कोषाध्यक्ष विनय डोंगरे, सह कोषाध्यक्ष संगीता अवस्थी, मीडिया प्रभारी गौरी बालापुरे पदम, मीनाक्षी वर्मा, सह मीडिया प्रभारी रितेश विश्वकर्मा, युवा कार्य के लिए जितेन्द्र ठाकुर, डॉ. शिक्षका गढ़ेकर, महिला कार्य के लिए नीतू चढ़ोकार, ममता भट्ट, कविता साहू, शैक्षणिक संस्थान कार्य के लिए देवेन्द्र धुर्वे, मुक्ता ढोलेकर को जिम्मेदारी दी गई है।

— अहिल्याबाई के जीवन को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा–

समिति के तत्वावधान में वर्षभर कई कार्यशालाएं, सेमिनार तथा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ललितकलाओं जैसे संगीत, नाटक, चित्रकला आदि के माध्यम से देवी अहिल्याबाई के जीवन को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। समिति के जिला प्रभारी दीपेश मेहता ने नवगठित समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई देते हुए बताया कि पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई के जीवन वृत्त के असंख्य पहलु हैं। त्रिशताब्दी समारोह समिति लोकमाता के जीवन वृत्त के विभिन्न पहलुओं पर फोकस करते हुए अलग-अलग स्तर पर आयोजन करेगी।

समिति में जयदीप रुनवाल, दिलीप यादव, पंचम कवड़े, सोनाली आमला, अनिता मालवीय, सपना इवने, रोशनी इवने, पूनम राजपूत, फरीदा हुसैन, रोहित चिकाने, भूरेलाल चौहान, अंकुर राठौर, आशीष कोकने, योगेश्वर गायकवाड़, महेश पंवार, अनिल राठौर, डॉ. रोहित पराते, ओम आहूजा, धीरज साहू, गजेन्द्र पवार, कृष्णा अमरूते, कंचन आहूजा, मीनाक्षी वर्मा, तुलिका पचौरी, चिंता जायसवाल, सीमा सिंह राजपूत, साक्षी शर्मा तथा सुमन पंडाग्रे मुलताई को सदस्य नियुक्त किया गया है। इस तरह, समिति का उद्देश्य लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के महान कार्यों और उनके व्यक्तित्व को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि उनकी प्रेरणा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकें।

DEVINATH Lokhande BETUL MP

Vande bharat live tv news
Back to top button
error: Content is protected !!