[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना

जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना*
*समाचार*
*वन भूमि और राजस्व की जमीन चिन्हाकिंत कर संरक्षित करने का अभियान चलाये*
*वृक्षारोपण कार्य की वृहद कार्य योजना बनायें-सांसद गणेश सिंह*
सतना 18 जुलाई 2024/सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि जिले में वृक्षा रोपण और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण की वृहद कार्य योजना तैयार कर अधिकाधिक रूप से वृक्षारोपण किया जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण और प्रोजेक्ट कार्यों के लिए जमीन की सहज उपलब्धता के लिए वन भूमि और राजस्व की जमीन को चिन्हाकिंत कर उसे सुरक्षित किये जाने का अभियान चलाये। सांसद श्री सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में वन, विद्युत, जल जीवन मिशन, कृशि एवं स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट वर्क के साथ ही सीवर लाइन और रेस्टोरेशन कार्य की समीक्षा भी की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, डीएफओ विपिन पटेल सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा में सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिले में हरियाली अमावस्या के दिन एक साथ पौध रोपण की वृहद कार्य योजना बनाये। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि वन विभाग द्वारा 12 लाख पौधे और अन्य विभागों सहित कुल 14 लाख पौधे रोपित करने की योजना बनाई गई है। कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने बताया कि अभियान में मैहर जिले के नगरीय क्षेत्र में 3 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख सहित 8 लाख पौधे रोपित किये जाने की योजना बनाई गई है। डीएफओ विपिन पटेल ने बताया कि सतना वन मंडल के सभी परिक्षेत्रों में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत अब तक 4834 पौधे रोपित किये गये है। विभागीय प्लांटेशन में 1820 हेक्टेयर वन भूमि में 11 लाख 6 हजार 875 पौधे लगाये जायेंगे।
विद्युत विभाग की आरडीएसएस योजना की समीक्षा में बताया गया कि जिले के 38 सब स्टेशनों में कैपेसिटर बैंक बनाना प्रस्तावित है। योजना में 33 केवी लाइन के 17 फीडरों में इंटर कनेक्शन का कार्य जारी है। संभाग में स्थापित 22 हजार 503 ट्रांसफार्मर में 710 ट्रांसफार्मर फेल हुए। जिनमें 545 ट्रांसफार्मर बदल दिये गये हैं। शेश 165 बदलने योग्य ट्रांसफार्मर में 34 इलिजिबल और 131 नाट इलिजिबल श्रेणी के हैं। सांसद श्री सिंह ने कहा कि आरडीएसएस योजना की जानकारी जनप्रतिनिधियों के साथ साझा करें और फीडर सेपरेशन के कार्य में तेजी लाने संविदाकार के विरूद्ध पेनाल्टी लगाये।
जल जीवन मिशन में जल निगम के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि सतना बाण सागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना फेज-1 में 980 गांव सम्मिलित हैं। योजना मार्च 2025 तक पूरी होगी। योजना में 93 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। फिलहाल 122 गांवों में नल से जल पहुंचा रहे हैं। 31 जुलाई तक 163 गांव तक पानी पहुंचाकर देंगे। सतना बाणसागर-2 समूह जल प्रदाय योजना में 995 गांव सम्मिलित हैं। योजना का 30 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। कंप्लीशन की डेट मार्च 2025 रखी गई है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की समीक्षा में बताया गया कि सतना और मैहर जिले में खरीफ 2024 में 3 लाख 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य है। जिसमें अभी तक 38 प्रतिशत बोनी अर्थात 1 लाख 27 हजार हेक्टेयर में पूर्ण कर ली गई है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि वर्शा की स्थिति को देखते हुए किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि खाद और बीच की सुगम उपलब्धता के लिए एफपीओ (किसान उत्पादन संगठन) को प्रोत्साहित करें। सांसद ने कहा कि जहां सिंचाई का पानी और विद्युत की उपलब्धता नहीं हो। उसे क्षेत्र के किसानों को सौर ऊर्जा चलित सिंचाई पंप लगाने प्रोत्साहन दें। सोलर पंप में सरकार सब्सिडी भी दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उद्यानिकी और दुग्ध उत्पादन कार्य से जोड़े।
बरगी व्यपर्वतन परियोजना नागौद शाखा नहर के कार्यों की समीक्षा में सांसद श्री सिंह ने कहा कि भू-अर्जन के कार्यों में तेजी लाकर निर्माण कार्यों की गति बढ़ाये। उन्होंने कहा कि जिले की वृहद परियोजनाओं की अपडेट जानकारी के साथ सिंचित एरिया और लाभान्वित ग्रामों की संख्या उल्लेख कर प्रदर्शन बोर्ड भी लगाए। सांसद ने बाणसागर पुरवा नहर प्रणाली के कार्यों सहित दौरी सागर एवं जल संसाधन विभाग की निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं की समीक्षा भी की। बताया गया कि चित्रकूट में नमामि गंगे योजना मद से 31 करोड़ 88 लाख रुपए की स्वीकृत योजना से मंदाकिनी नदी चित्रकूट में घाट और तट रक्षक रोधी वाल का निर्माण किया जा रहा है। इस पर 9.64 करोड रुपए खर्च किए गए हैं।
*एक माह में पूरा हो जाएगा सीवर रेस्टोरेशन वर्क*
सांसद श्री सिंह ने नगर निगम सतना में अमृत मिशन के तहत स्वीकृत सीवर लाइन पैकेज-1 और पैकेज-2 के कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त भूपेंद्र देव परमार ने बताया कि प्रोजेक्ट-1 के तहत 162 किलोमीटर में पाइप लाइन बिछा दी गई है और 157 किलोमीटर लंबाई में रोड रेस्टोरेशन किया गया है। कार्य की भौतिक प्रगति 84 फ़ीसदी पूर्ण है। शेष 4754 मीटर लाइन बिछाई तथा 4414 मीटर रोड रेस्टोरेंट का कर एक माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार सीवर पैकेज-2 की प्रगति 56 फ़ीसदी है। संविदा कार्य द्वारा 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के बाद 10 वर्षों तक ऑपरेशन मेंटेनेंस भी करेगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि संविदाकर मेन पावर बढाकर बरसात के समय सीवर लाइन का काम सुरक्षित तरीके से शीघ्र पूरा कराये।
*स्मार्ट सिटी के कार्यों को जनोपयोगी बनाएं-सांसद*
सांसद श्री गणेश सिंह ने बैठक में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड सतना के कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट वर्क गुणवत्ता और तय मापदंड और एसओपी के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को जनोपयोगी बनाए।ं बैठक में साइकिल ट्रैक, नगर वन, मल्टी स्पोर्ट कंपलेक्स, अर्बन फूड जोन, आंतरिक सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी, आईएसबीटी सतना अन्य प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई। बताया गया कि स्मार्ट सिटी सतना के तहत 915 करोड़ के 72 प्रोजेक्ट वर्क स्वीकृत है। जिनमें 331 करोड़ के 44 प्रोजेक्ट पूरे कर लिए गए हैं और 583 करोड़ के 28 प्रोजेक्ट वर्क चल रहे हैं।
————1
*राजस्व या अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों की हुई सुनवाई*
*पकरिया में आये 70 आवेदन*
सतना 18 जुलाई 2024/मैहर कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्रीमती रानी बाटड के आदेशानुसार गुरूवार को ग्राम पंचायत पकरिया में राजस्व एवं अन्य विभागो से संबंधित शिकायतो का निराकरण करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, नायब तहसीलदार सुनील दिवेदी, जनपद पंचायत मैहर के अधिकारी-कर्मचारी सहित सीएफटी टीम, सरपंच, सचिव, सहायक सचिव तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इस दौरान कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 61 राजस्व, 4 पंचायत, 1 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, 2 विद्युत विभाग और 2 पुलिस विभाग की शिकायतें प्राप्त हुई। सभी आवेदकों की सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश दिए गए। आवेदक अर्पण श्रीवास्तव पिता रमाकांत श्रीवास्तव निवासी पकरिया ने बताया कि आराजी क्रमांक 642 है तथा मेरे द्वारा किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन किया था। लेकिन अभी तक किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला है। इसी प्रकार रामपाल सिंह पिता पुरन सिंह निवासी पकरिया ने बताया कि मेरी आराजी 626, 627/2/1 है। असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करके झोपड़ी बना ली गई है तथा अवैधानिक तरीके से वहां पर कार्य किया जा रहा है। आवेदक द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
———2
*स्वयं सेवी संस्थाओं को आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण का शुभारंभ*
*समापन आज जिला पंचायत सभागार में*
सतना 18 जुलाई 2024/आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल, गृह विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में एवं जिला प्रशासन सतना एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के समन्वय से गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल, गृह विभाग से कार्यशाला में उपस्थित डॉ. जॉर्ज व्ही. जोसेफ संयुक्त संचालक ने अपने उदबोधन में बताया कि आपदाओं के दौरान स्वयं सेवी संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ मिलकर समुदाय को आपदा की स्थिति में मदद पहुचाने का कार्य करती है। स्वयं सेवी संस्थाए ग्राम स्तर पर काम करती है और समुदाय के साथ उनका सीधा संपर्क रहता है इसलिए आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण देकर उनको शसक्त किया जाना चाहिए। अपने उदबोधन में उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005, आपदा प्रबंधन नीति 2009, के साथ-साथ आपदा के पश्चात प्रभावितों पर पडने वाले मनोसामाजिक प्रभाव आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एल.आर.जांगडे ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वयं सेवी संस्थाए आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए इस यह प्रशिक्षण सतना जिले के लिए लाभकारी होगा। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि आपदायें कभी कहकर नहीं आती इसलिए सभी को आपदा के दौरान एवं पश्चात होने वाली स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।
कार्यक्रम में तकनीकी विशेषज्ञ आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल,गृह विभाग म.प्र.शासन अभिषेक मिश्रा ने भूकंप आपदा के बारे में बताया कि भूकंप को आने से नहीं रोका जा सकता परन्तु भूकंप रोधी भवन निर्माण बनाने अपने पुराने भवनों में रेट्रोफिटिंग कर एवं बड़ी इमारतों में भवनों के अंदर सुरक्षित स्थानों की जानकारी होने से भूकंप आपदा हताहत होने से वचाव किया जा सकता है। कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी, जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद डॉ. राजेश तिवारी सहित लगभग 50 से अधिक स्वयं सेवी संस्थाओं ने सहभागिता की। इस प्रशिक्षण के अगले दिवस शुक्रवार 19 जुलाई को खोज एवं बचाव तकनीक एवं उपकरणों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन, आगजनी प्रबंधन, सी.पी.आर. एवं आकाशीय बिजली प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।
————3
*राजस्व महा अभियान में हल्का पटवारी बी-1 का वाचन करें*
सतना 18 जुलाई 2024/मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रलाय भोपाल द्वारा 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक राजस्व महा अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैहर, तहसीलदार अमरपाटन एवं रामनगर को निर्देशित किया है कि राजस्व महाअभियान के दौरान निर्धारित तिथियों में पटवारी अपने-अपने हल्कों में उपस्थित रहकर बी-1 का वाचन करें। समस्त फौत किसानों के वारिसों का प्रकरण तैयार कराकर 3 दिवस में संबंधित न्यायालयों में प्रस्तुत कर वारिसाना-नामांतरण कराकर उसका अमल राजस्व अभिलेखों में कराना सुनिश्चित करे। सभी एसडीएम द्वारा जारी आदेशानुसार सभी हल्का पटवारी अपने क्षेत्र में निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर प्रथम दिन बी-1 का वाचन करेंगे तथा द्वितीय दिवस नक्शा तरमीम की कार्यवाही करेंगे।
———-4
*बिरसा मुण्डा स्वरोज़गार एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना*
सतना 18 जुलाई 2024/जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार सदस्यों के लिए स्वरोजगार के नए अवसर के लिए भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना संचालित की जा रही है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एक लाख से 50 लाख रुपये तक की उद्योग परियोजना शामिल है। इसमें आवेदन की आयु 18 से 45 वर्ष, आवेदक 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो और आवेदक स्वयं किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। ब्याज अनुदान अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 5 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षो तक नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा एवं मप्र शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। इसी प्रकार टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 10 हजार से एक लाख रुपये तक की स्वरोजगार योजना के लिए हितग्राही की आयु 18 से 55 वर्ष, आवेदक आयकर दाता न हो, और आवेदक स्वयं किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। आवेदक द्वारा समस्त mponline.gov.in पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है।
———-5
*तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत दुकानदारों पर हुई प्रतिबंधात्मक एवं चालानी कार्यवाही*
सतना 18 जुलाई 2024/कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गठित तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति द्वारा गुरूवार को शासकीय उत्कृश्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक 1 से धवारी चौराहा एवं कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यवाही की गई है। निरीक्षण के दौरान स्कूल के तीन सौ फ़िट (सौ गज) की दूरी के भीतर तम्बाकू सिगरेट गुटका आदि का विक्रय करने वाले दुकानदारों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा कोटपा एक्ट 2003 की धारा 6 (ब) का उल्लंघन करने पर आठ दुकानदारों पर 600 रूपये की चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही तंबाकू एवं तंबाकू के विभिन्न उत्पाद जैसे गुटका, पाउच, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, नस मंजन आदि के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जन समुदाय को जानकारी देकर इनका सेवन धीरे-धीरे छोड़ने हेतु समझाइश दी गई। दुकानदारों को तंबाकू उत्पाद विद्यालय से तीन सौ फ़िट की दूरी तक एवं अठारह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को विक्रय नहीं करने हिदायत दी गयी। उन्हें भी तम्बाकू उत्पाद का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया गया। तम्बाकू से संबंधित सामग्रियों के सेवन पर होने वाले खर्च के स्थान पर फल एवं पौष्टिक वस्तुओं के सेवन की समझाइश दी गई तथा इनके फायदे भी समझाये गये। कार्यवाही के दौरान अठारह वर्ष से कम उम्र की बच्चों द्वारा भी तम्बाकू उत्पाद बेचना पाया गया। जिसे समझाईस देते हुए अर्थदंड अधिरोपित किया गया।
तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम सतना के नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप गौतम ने बताया कि सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 धारा 6 (अ) एवं (ब) के अंतर्गत आगामी समय में भी विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त करने के लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से कार्यवाही जारी रहेगी। धारा 6 अंतर्गत विद्यालय से 300 फ़िट की दूरी तक तम्बाकू उत्पादों का उपयोग क्रय/विक्रय प्रतिबंधित है। उल्लंघन कर्ताओं पर कार्यवाही एवं जुर्माना इसी तरह अधिरोपित किया जावेगा। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक गौड़, अशोक कुर्मी, थाना सिटी कोतवाली अजीत सिंह, राहुल सिंह, मनीष, विक्रम प्रजापति उपस्थिति रहे।
———-6
*जिले में अब तक 176.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज*
सतना 18 जुलाई 2024/जिले में इस वर्ष 1 जून से 18 जुलाई 2024 तक 176.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 339.1 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 128.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 152.4 मि.मी, बिरसिंहपुर में 169 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 82 मि.मी., नागौद में 180.5 मि.मी., जसो (नागौद) में 71.7 मि.मी. एवं उचेहरा में 289 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 209 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
+++++++7

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!