A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकिशनगंजताज़ा खबरबिहार

जर्जर सड़क पर गिरकर लोग हो रहे जख्मी

जर्जर सड़कें, लोग परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, पांच पंचायत के गांवों के लोगों को आवागमन में दिक्कत

किशनगंज. पोठिया प्रखंड क्षेत्र के बुधरा पंचायत आमबाड़ी डोक नदी पुल के आगे एवं शरीफ के घर के सामने पथ निर्माण विभाग के तहत बनने वाली सड़क का निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है किसी कारणवस जिससे सड़क मे गड्ढे बन गए है आए दिन राहगीर होते है हादसे का शिकार पोठिया प्रखंड को जोडऩे वाले बुधरा गाँव के शरीफ के घर के सामने वाला मुख्य मार्ग लम्बे समय से जर्जर व खस्ताहाल होने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधरा पंचायत सहित पांच पंचायतो को पोठिया प्रखंड एवं इस्लामपुर से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है ये बुधरा सड़क. मुख्य सड़क लम्बे समय से जर्जर होने के कारण उनमे गड्ढा हो गया है जिसमे बरसात का पानी इखट्ठा हो गया है ये बुधरा पुल एवं इससे जुडी सड़क पांच पंचायत के गांवों के ग्रामीणों को जोड़ती है सड़क मे बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगो को  परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधरा पुल के आगे शरीफ के घर के सामने सड़क पर जगह-जगह कंक्रीट व पत्थर निकलने व बड़े-बड़े गढ्डे होने से हर समय शिक्षक एवं राहगीर हादसे का शिकार होते रहते है। कई बार वाहन चालक राहगीर इस गड्ढे मे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सूचना के अनुसार जर्ज़र सड़क स्थानीय ग्रामीण के खाते के जमीन मे पड़ता है इसलिए ग्रामीणों ने सड़क कार्य पूरा नहीं करने दिया था. इस जर्ज़र सड़क की कठिनाइयों को लेकर आज उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बक्सा गाँव के एक शिक्षिका ने पोठिया अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौपा है उन्होंने कहा है के एक यही मुख्य रास्ता है जिससे हम अपने विद्यालय जाते है हमें हर सुबह अपने घर से बक्सा गाँव स्थित विद्यालय के लिए इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है जो काफी पीड़ा दायक साबित होता है कई बार मैं टोटो मे सवार होकर विद्यालय जाने के क्रम मे गिरकर चोटिल हो चुकी हु यही नहीं कई बार विद्यालय के विद्यार्थी भी इस गड्ढे मे गिरकर हादसे का शिकार हो चुके है महिला शिक्षिका ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर तत्काल गड्ढे वाले सड़क पर अविलम्ब बेडमिसाली गिरवाकर सड़क दुरुस्त करवाने की मांग की है जिससे यातायात सुचारु रूप से चल सके|

Back to top button
error: Content is protected !!