
बीएमओ अमरपाटन डॉ. सूरज ठकुरिया ने टीम सहित मारा अवैध क्लिनिक संचालकों पे छापा, कार्यवाही करते हुए दिए अवैध क्लिनिक बन्द करने आदेश। इस दौरान मेडुलिहा टोला ग्राम ताला में आमिर विश्वास नाम का बंगाली चिकित्सक अवैध रूप से प्रैक्टिस करते पाया गया। बीएमओ ने कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनवा के सीएमएचओ सतना को भेज दिया है साथ ही तुरन्त अवैध क्लिनिक बंद करने का आदेश दिया।