पूरनपुर,पीलीभीत।थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहराई में इस्लाहे मुशायरा व शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।जिसमें दूरदराज से आए उलमा ने अपनी बेहतरीन नातिया कलाम पेश किए।जिसमें हजारों की संख्या में लोग जलसा में शामिल हुए।शायरे इस्लाम इमरान बरकाती लुमकनी ने अपनी नात मशक्कत से जलसे के पंडाल में लोगो को सुभान अल्लाह बोलने को मजबूर कर दिया।पंडाल में शायरे इस्लाम इमरान जफर बरकाती जिसमे हुसेैन मियां साहब वाहिदी चिश्ती क़ादरी बिलग्राम शरीफ की सरजमीं से तसरीफ लाये जिसमे हज़रत के काफी मुरीद भी पहुँचे।सैय्यद हुसैन मियां साहब ने अमन चैन व तरक्की के लिए दुआ की व मुफ़्ती समीउल्लाह बाहुक पुरी ने अपनी तकरीर में बताया हमे पांचों वक्त की नमाज जमात के साथ अदा करना चाहिए।झूठ नहीं बोलना चाहिए व मौलाना हस्सान रज़ा बरेली शरीफ से चलकर तसरीफ लाये।मौलाना मोनिस रज़ा,शायरे इस्लाम अकील सिद्दीकी तसरीफ लाये जिसमे वाहिदी हुसैनी ग्रुप नजमुल खां वाहिदी,नसीब हैदर,अनीस खां वाहिदी,रियाज वाहिदी,शोएब वाहिदी, वाहिदी,सोनू खां वाहिदी,इस्माईल खां वाहिदी, अफरोज खां वाहिदी,रिज़वान खां वाहिदी शामिल रहे।