A2Z सभी खबर सभी जिले की

राजुरा में फायरिंग, एक की मौत; चंद्रपुर जिले में एक महीने में तीसरी बार फायरिंग की घटना


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
चंद्रपुर जिले के राजुरा शहर के व्यस्ततम आसिफाबाद रोड पर छत्रपति शिवाजी महाराज संकुल के सामने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम के पास दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक युवक शिवज्योत सिंह देवल (28) पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में देवल की मौत से सनसनी फैल गयी है। इस बीच जुलाई माह में जिले में गोलीबारी की यह तीसरी घटना होने से पुलिस बल की कार्यकुशलता पर सवाल खड़ा हो गया है।
पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 7.30 बजे हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी। जैसे ही हमलावरों ने पहली गोली चलाई, शिवज्योतसिंह देवल नाम का युवक ओम जनरल स्टोर्स से भागकर वापस खुली जगह में चला गया। लेकिन दोनों हमलावर युवक के पीछे भागे और नजदीक से उस पर दो गोलियां चला दीं। शिवज्योत सिंह देवल की मौके पर ही मौत हो गई। पता चला है कि इस हमले में मारा गया देवल एक युवा ट्रक ड्राइवर है। पता चला है कि इस घटना में मृतक पिछले साल एक नेता की पत्नी को गोली मारने के आरोपी का बड़ा भाई है।
इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर राजुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजुरा उपजिला अस्पताल में पहुंचाया. घटना होते ही पुलिस बंदोबस्त कर दिया गया और पुलिस युद्धस्तर पर आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन मौके पर पहुंच गए हैं।
इस महीने यह गोलीबारी की तीसरी घटना है. 4 जुलाई को चंद्रपुर शहर के रघुवंशी कॉम्प्लेक्स में मनसे कामगार सेना के जिला अध्यक्ष अमन अंधेवार को गोली मार दी गई थी। इस हमले में अंधेवर घायल हो गये। फिर 7 जुलाई को बल्लारपुर में मालू कपड़ा विक्रेता की दुकान पर दो लोगों ने पेट्रोल बम फेंका और गोलीबारी की। एक व्यक्ति घायल हो गया। इन दोनों मामलों में पुलिस अभी तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है। ऐसे में इस तीसरी घटना ने पुलिस की कार्यकुशलता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इस बीच, बल्लारपुर के आरोपी के उपलब्ध नहीं होने के कारण पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने पुलिस अधीक्षक से थानेदार शेख को बल्लारपुर से स्थानांतरित करने की मांग की है. पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, विधायक सुभाष धोटे ने राजुरा गोलीबारी मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। आखिर इन असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद कैसे हुए है आए दिन जिले में गोली बारी की घटनाएं हो रही है । इन तत्वों पर राजनीतिक आशीर्वाद होने से कोयला तस्करी तथा शराब तस्करी बड़े पैमाने पर फलफूल रही है । इस अवैध तस्करी के वजह से आपस में गुटबाजी का निर्माण होकर गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है । ऐसी घटनाओं को रोकने में पुलिस भी असमर्थ नजर आ रही है। समय रहते पुलिस प्रशासन यदि शराब तथा कोयला तस्करों पर करवाई करता तो आज ये परिस्थिति नही होती । जहा कोयला खदान वहा कोयला तथा खदान से भंगार तथा कई छोटी बड़ी चोरियों को इन तस्करों द्वारा अंजाम दिया जाता है । लेकिन वे को ली प्रशासन भी इस ओर अनदेखी करता है ।
पुलिस तथा वे को ली प्रशासन की अनदेखी की वजह से चंद्रपुर जिले में तस्करों के हौसले बुलंद हो रहे है ।

Back to top button
error: Content is protected !!