
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । विगत दिनों अतिवृष्टि से नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कडान,धसान,बेबस,सोधनी नदियों एवं बड़े नालों के किनारे स्थित ग्रामों की खेती उफान आने की स्थिति निर्मित होने के कारण बर्बाद हो गई साथ ही ग्रामीण संपत्ति का काफी नुकसान हुआ।
इस संबंध में क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक लारिया ने फसल नुकसान का सर्वे कराने एवं नुकसान का मुआवजा दिलाये जाने आवश्यक मांग की।विधायक लारिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं कलेक्टर सागर को क्षेत्र में नदी एवं बड़े नालों के किनारे स्थित कृषि एवं ग्रामीण संपत्ति के नुकसान का यथाशीघ्र सर्वे कराये जाने पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया।