
न्यूज चैनल : वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
संवाददाता : अमित ठाकुर
जिला : रायसेन (मध्य प्रदेश )
दिनाँक : 04/8/2024
रायसेन – शगुन गार्डन में हुआ शिवलिंग रुद्री निर्माण और संगीतमय शिव अभिषेक ।
अमरनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में मुखर्जी नगर स्थित शगुन गार्डन में विगत सात वर्षों से
श्रावण मास में बड़े स्तर पर भगवान भोलेनाथ की आराधना का आयोजन किया जाता है,
इस वर्ष यह आयोजन 1अगस्त से 6 अगस्त तक रखा गया है जिसमें नर्मदापुरम से पधारे पंडित और उनकी सम्पूर्ण मण्डली के द्वारा संगीतमय शिव अभिषेक का आयोजन होता है ,
कार्यक्रम के जानकारी देते हुए अमरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर ए.सी.अग्रवाल और शगुन गार्डन के संचालक श्री दिनेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम हेतु लगभग तीन माह पहले से तैयारी शुरू हो जाती है।
कार्यक्रम की विशेषता यह है कि क्षेत्र की समस्त जनता या कार्यक्रम में आए भक्त जनों को रुद्री निर्माण हेतु मट्टी और पूजन की समस्त सामग्री निशुल्क व्यवस्थित उपलब्ध कराई जाती है ।
सम्पूर्ण क्षेत्र को श्रावण मास में शिवमय करने का श्रेय अमरनाथ सेवा समिति के समस्त सदस्यों को जाता है।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें
youtube : @amitthakurnewschannel
Email : iamamit38@gmail.com
Contact number: 9893837900
🙏🙏 धन्यवाद 🙏🙏