A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा खबर

विकास कार्यों की रैंकिंग में 67 से 18 वें स्थान पर पहुंचा जिला

देवरिया,  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के नेतृत्व में विकास कार्यों की रैंकिंग में जिले ने लंबी छलांग लगाई है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी जुलाई माह की रैंकिंग में जिले को 18 वां स्थान मिला है। जबकि जून माह की रैंकिंग में जनपद का 67वां स्थान था।

जिले को 49 पायदान की प्रगति करने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय सहित सभी अधिकारियों और कार्मिकों को बधाई दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक इस माह की रैंकिंग में शीर्ष पाँच स्थान में आने का प्रयास करें। मुख्य विकास अधिकारी पांडेय ने बताया कि शनिवार को जारी रैंकिंग में जनपद को 10 में से 8.53 अंक प्राप्त हुए हैं। रैंकिंग का निर्धारण कुल 86 परियोजनाओं के आधार पर किया गया है।

42 परियोजनाओं, योजनाओं में जनपद को ए प्लस ग्रेड की रेटिंग प्राप्त हुई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की छह, पशुपालन विभाग की चार, विद्युत विभाग की तीन तथा बेसिक शिक्षा विभाग की दो स्कीम्स शामिल हैं। इसके अतिरिक्त चार में ए ग्रेड एवं 11 में बी ग्रेड की रेटिंग मिली है। सीडीओ ने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नियमित समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की गई। जिसका परिणाम सामने आया है।

उन्होंने कहा कि जिन विभागों से जुड़ी योजनाओं एवं परियोजनाओं में ग्रेडिंग खराब है उन्हें और बेहतर किया जाएगा और शासन की मंशानुरूप जनहित में योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!