* शेखपुरा सिटी खबर। रक्षाबंधन का त्यौहार।
* फोटो:-स्टार न्यूज़ बिहार..
*खबर विस्तार से..
* रक्षाबंधन भाई बहनों के अटूट संबंध का त्योहार माना जाता है. इस त्यौहार में बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर अपना स्नेह बरसाती है। भाई बहन का यह त्यौहार हर साल श्रावण मास के पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उनकी रक्षा का वचन लेती है। भाई अपनी बहनों की रक्षा और जीवन भर साथ देने का वचन भी देता है। सिर्फ एक त्यौहार मात्रा नहीं है यह भाइयों का बहनों के बीच के संबंध को मजबूत करने का एक बहुत खूबसूरत जरिया भी है। यह त्यौहार केवल भाई-बहन के बीच का ही नहीं बल्कि रिश्तेदारों दोस्तों और समाज के लोगों के बीच भी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है। इस साल यह त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन लोग एक दूसरे को राखी बांधकर और मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त करते हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार हमें सिखाता है कि हमें हमेशा अपने भाई बहनों और परिवार के लोगों की रक्षा करनी चाहिए। रक्षाबंधन को लेकर पंडित बालाकांत पांडे ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रl काल सुबह 5:53 से प्रारंभ हो जाएगी, जो सुबह 1:32 को पर समाप्त होगी। पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 1:30 से लेकर रात्रि 09:7 तक ही रहेगा.इस मुहूर्त में बहन अपने भाई को राखी बांध सकती है।
* यह भी पढ़ें : धान की फसल में बाढ़ का पानी भरना शुरू…
* आपको बताते चले कि राखी बांधने की सही विधि भाई की कलाई पर रखी हमेशा सही विधि से बांधनी चाहिए. इस दौरान सबसे पहले भाई को रोली, अक्षत का टीका लगाए. फिर भाई के दाहिने कलाई पर राखी को बांधना सही होगा। उसके बाद उसे मिठाई खिलाई। फिर उसकी आरती उतारे और उसके खुशी जीवन की कामना करें। वही राखी बंधवाने के बाद भाई को अपनी बहन की चरण स्पर्श करनी चाहिए । वही रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रंग बिरंगी राखी का बाजार सजने लगा है। बहुत बहन अपने से दूर बैठे भाइयों को डाक के द्वारा राखी भेजना शुरू भी कर दी है। वही रक्षाबंधन के दिन मिठाइयों की बिक्री भारी मात्रा में बढ़ जाती है। जिसे मिठाई दुकानदार अभी से ही मिठाई बनाने को लेकर सामग्री जताने में लगे हुए हैं।
* यह भी पढ़ें : मिशन थाना अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत..
2,502 1 minute read