एल एन मेडिकल कॉलेज एवं जे के हास्पिटल, भोपाल, द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन
सामाजिक संस्था भाऊ साहब भुस्कुटे
स्मृति लोकन्यास एवं मां नर्मदा ग्राम ग्राम विकास समिति बनखेड़ी के सौजन्य से
बनखेड़ी। भाऊसाहब भुस्कुटे लोक न्यास गोबिंद नगर एवं माँ नर्मदा ग्राम विकास समिति बनखेडी के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का भी शुभारंभ किया गया। डाक्टर दीपक श्रीवास्तव ओर डाक्टर आशीष बरोदे प्राचार्य श्री पिपलोदे ने उपस्थित जन समुदाय ओर बी एस डबल्यू एम एस डबल्यू के छात्र छात्राओं को संबोधित किया। शिविर में 600 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें नेत्रों से संबंधित रोगी ऑपरेशन योग्य150 चिन्हित किए गए एवं अन्य रोग हृदय, हर्निया,लिवर,किडनी,माइग्रेन स्त्री रोग एवं बच्चेदानी से संबंधित 34 मरीज चिन्हित किए गए जिन्हें भोपाल आपरेशन हेतु ले जाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सत्रों को जिला समन्वयक पवन सहगल, नगर परिषद् अध्यक्ष हरीश मालानी, पुलिस नगर निरीक्षक वारस्कर, जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वय मुकेश सोलंकी बालमुकुंद साहू ने संबोधित किया। आभार प्रदर्शन लक्ष्मी प्रसाद मेहरा ने किया। कार्यक्रम का संचालन मकरन कुशवाहा, अतिथि परिचय धर्मेंद्र शर्मा, ने कराया। परामर्शदाता सोनू तिवारी, सुरेंद्र मौर्य ने विभिन्न व्यवस्थाओं में कपिल शुक्ला, रीतेश कुशवाहा,ज्योति बाथरे, देवेंद्र तिवारी,पवन पटेल, नितिन पटेल, सूरज पटेल सहित बी एस डबल्यू एम एस डबल्यू के छात्र छात्राओं ने सहयोग किया।