गया,12 अगस्त 2024, परैया के सोलर पंचायत कोशडिहरा गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट, अनपूर्णा संकुल संघ की मंजू देवी, विकास ग्राम संगठन की अध्यक्ष ललिता देवी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शिप्रा सिन्हा ने किया। विकास जीविका महिला ग्राम संगठन से वित्त प्रदत्य इस ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन जीविका बैंक सखी पूजा कुमारी द्वारा किया जायेगा। ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों सहित स्वयं सहयता समूहों से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को बैंकिंग सुविधा आसानी से मिल सकेंगी। इस अवसर पर जीविका दीदियों सहित डीबीजीबी के परवेज अख्तर, जीविका के प्रबंधक सूक्ष्म वित्त श्री ब्रजेश कुमार, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, बीपीएम परैया दीपक कुमार एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
टीरिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज