श्रवण साहू,धमतरी। ओसवाल भवन में लईका घर देखभाल कर्ताओं के क्षमतावर्धन के लिए 8 दिसवसीय प्री-सर्विस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कुल 20 गांव से कुल 39 देखभालकर्ता प्रतिभागी के रुप में शामिल हुए।प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रुप में मोबाईल क्रैशिज दिल्ली से मालती और सहयोगी एवं स्थानीय प्रशिक्षक श्याम के द्वारा प्रशिक्षण का सफल संचालन किया गया। प्रशिक्षण पश्चात नगरी क्षेत्र के अलग अलग गांवों में कुल 16 नये लईका घर सेंटर का शुभारंभ किया जायेगा। 24 लईका घर अलग अलग गांवों में पहले से संचालित है। परियोजना के प्रथम चरण में कुल 40 लईका घर खोला जाना प्रस्तावित किया गया है। जिसके अंतर्गत लईका घर देखभालकर्ताओं के लिए तीसरे बैच के प्रशिक्षण को संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण में प्रमाण पत्रों का भी किया गया वितरण।धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के गांवों में मोबाइल क्रैशिज संस्था द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से लईका घर कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। लईका घर गांव में 7 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रारंभिक देखभाल और विकास तक पहुंच को सुनिश्चित करता है।
कामकाजी माता पिता के लिए अपने छोटे बच्चों की संपूर्ण देखभाल और पोषण की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।लईका घर खोले जाने हेतु मुख्य रुप से महिला एवं बाल विकास विभाग के बच्चों से संबंधित आंकड़े, उनके पोषण की स्थिति और समुदाय की आवश्यकता पर पूर्णतः आधारित है।प्रशिक्षण के समापन अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से सदानंद, मनीष एवं मोबाईल क्रैशिज संस्था से अजीत मोहन चौधरी ने प्रशिक्षण को संबोधित किया।