
ब्रेकिंग न्यूज मध्यप्रदेश
हिन्दुस्तान अमर आशा न्यूज
दिनांक 17/08/2024
ब्यूरो रिपोट दशरथ प्रसाद गौतम उमरिया
चार बड़ी खबर।
अपडेट आज की
जिला कलेक्टर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी लाडली उज्ज्वल योजना के तहत चल रही योजना में भारी मात्रा एचपी गैस एजेंसी संचालक शारदा प्रसाद जी के द्वारा में गेसो में हेरा फेरी हो रही है उक्त योजना के तहत मिल रही गैसों को पर्सनल कामों के लिए लोगो से अधिकतम राशि लेकर ब्लॉक में बेचा तथा ढाबा में ब्लैक में बेचा जा रहा,परेशान शारदा एजेंसी का कहना है कि गैस खत्म हो गई है सूत्रों को कहना है कि आंख में धूल झोंकने वाला शारदा नाम से संचालित एजेंसी ही है लोग के द्वारा नंबर तो लगाया जाता है लेकिन गैस नहीं मिलती है,
ब्लैकमेल में अच्छी मोटी हो रही है कमाई एजेंसी को लोगो को काफी परेशानी का सामना किया जा रहा है दूर-दूर गावो से आते है पर उनको गैस नही दिया जाता और फोर वीलर में गैस को लोड करके और सप्लाई किया जाता है आखिर शासन प्रशासन के द्वारा आखिर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है कुछ सूत्रों के द्वारा कहना है की हमने कलेक्टर साहब उमरिया को फोन भी किया है एजेंसी के पास खड़े होकर लगाया गया है लेकिन कलेक्टर साहब उमरिया ने जवाब भी दिए कि मैं चेक करवाता हूं, आखिर कब तक चलेगी गैसो की हेराफेरी कब शासन प्रशासन ध्यान देगा, ये बड़ा सवाल इसमें एजेंसियों की हो रही है बल्ले-बल्ले अच्छी मोटी रकम कामके में तुले है बिचारे गरीब हो रहे हैं परेशान काफी दूर- दूर से भटक रहे हैं लेकिन उनको गैस नही मिल पा रही है 450 सौ की गैस को 1100 में दिया जाता रहा है ढाबो में इसीलिए उपभोक्ता इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं एजेंसियों की चल रही है मनमानी कब तक चलेगी आखिर एचपी गैस जिला उमरिया सूत्रों को कहना है कि मेरे साथ ऐसा बहुत बार हो चुका है हमरे सामने ही वर्षों की सप्लाई किया जाता है लेकिन हम लोग खड़े रहते हैं हम लोगों को नहीं मिलता शासन प्रशासन से मांग है की एजेंसी के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाए