गंगा घाट कोतवाली में व्हाट्सएप या वह फेसबुक या दलालों का वर्चस्व एक बार फिर से सिर चढ़कर बोल रहा है कोतवाली के चंद सिपाहियों के संरक्षण में यह युवक कोतवाली आने वाले लोगों से कार्यवाही का आश्वासन देते हुए 5 से 10000 में 14 तक कर लेते हैं इसके बाद सोशल मीडिया में पुलिस के खिलाफ ही मनगढ़ंत खबरें बनाकर पुलिस पर दबाव डालते हैं पीड़ित से मिलने वाली रकम का सिपहिया वाइन दलालों के बीच आपस में बांट लिया जाता है सुबह 9:00 बजते ही गंगा घाट कोतवाली में सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले कथित दलाल कोतवाली के सिपाहियों के संरक्षण में पीपल के पेड़ के नीचे वह कुछ तो सिपाहियों के अगल-बगल बैठे हुए आसानी से दिखाई देते हैं जैसे ही कोतवाली में किसी पीड़ित का प्रवेश होता है इन दलालों की गिद्ध नजर पर पड़ जाती है पीड़ित व्यक्ति अपना प्रार्थना पत्र पुलिस को दे भी नहीं पता है उससे पहले ही यह लोग पीड़ित से प्रार्थना पत्र ले लेते हैं फिर उससे ऐसी बात करते हैं मानो वह खुद ही एसपी हूं पीड़ित को न्याय दिलाने वह आरोपी को सजा दिलाने के नाम पर 5 से 10000 रुपए तक का सौदा तक हो जाता है सौदा तय होने के बाद यही दलाल पीड़ित का प्रार्थना पत्र सिपाहियों को सौंप देते हैं सिपाही भी सौदे की रकम का बटवारा कर बिना किसी आलाधिकारी को सूचना दिए बाइक उठाकर सीधे कोतवाली से बाहर निकल जाते हैं तुरंत कार्रवाई होता देख पीड़ित भी खुश हो जाता है दलाल अपना कलर उठाकर दबदबा दिखता है गंगा घाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस संबंध में जांच करेंगे साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कोतवाली में फर्जी तरीके से घूमने वालों को सलाखों के पीछे किया जाएगा गंगा घाट कोतवाली में जो भी परेशान व्यक्ति जाता है उसे रुपए के लिए परेशान किया जाता है अगर पैसा दिया तो काम होता है वरना भगा दिया जाता है कोतवाली में जितने नए लड़कों की पोस्टिंग है फोन में ज्यादातर यही काम करते हैं
2,513