A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

सादुलशहर उप जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण


श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने सादुलशहर उप जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने बताया कि राज्यस्तरीय निर्देशों पर गुरुवार को एमसीएचएन दिवस के चलते विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाली और उप जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी। सफाई व्यवस्था, टीकाकरण, मेडिकल बायो वेस्ट एवं अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों का निरीक्षण करने के साथ ही समीक्षा की गई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही मौसमी बीमारियों को लेकर विशेष एहतियात बरतने एवं एंटी लार्वा गतिविधियां सघनता से करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने मरीजों से मुलाकात कर उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!