
प्राइमरी स्कूल के जर्जर भवन से नाराज ग्रामीणो ने विद्यालय परिसर के गेट पर काटा बवाल
सहार। सहार प्रखण्ड के अंधारी पंचायत के हरपुर गांव में शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल के छत की खतरनाक हालात से नाराज लोगों ने स्कूल के सामने बवाल काटा और स्कूल बंद करा दिया।स्कूल बंद करा रहे लोगों की नाराजगी यह थी कि छत का हिस्सा टूटकर अक्सर गिरता रहता है जिससे खतरनाक हाल के बीच बच्चे नीचे बैठकर पढ़ते हैं।ग्रामीण लछुमन राम और समाज सेवक मनोरंजन राय के मुताबिक स्कूल की मरम्मती और नए भवन का निर्माण काफी जरूरी है।इनके द्वारा यह भी बताया गया कि विद्यालय के पास भवन निर्माण की राशि भी खर्च करने के लिए पड़ी है पर उसका उपयोग नही हो रहा है।ग्रामीणो ने सहार के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से मोबाइल पर बात भी की और जिला शिक्षा पदाधिकारी को सामूहिक आवेदन देने का फैसला लिया।