
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
डग कस्बे में पुराने ग्राम पंचायत भवन के समीप पिंपल का विशाल पेड़ बारिश के चलते गिर गया जिससे वहां कुछ दुकानों एवं बाईक उसके नीचे दब गए गनीमत रही की इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई
सूचना पर ग्राम विकास अधिकारी भंवर सिंह मोके पर पहुंच तथा पेड़ की कटाई शुरू करवा कर रास्ता चालूं करवाया पेड़ बिजली के तार पर गिर जिससे बाजर में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई लोगों ने सुचना देकर बिजली बंद करवाई गई तब जाकर अफरातफरी खत्म हुई है