A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेहरियाणा

विधानसभा चुनाव नामांकन के चौथे दिन लाडवा विस क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

शाहबाद, पिहोवा, थानेसर विस क्षेत्र से किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा नामांकन, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के मान सिंह चोपड़ा, आजाद उम्मीदवार भजन सिंह व रजनीश सैनी ने भरा नामांकन, 12 सितंबर तक भरे जा सकेंगे नामांकन

कुरुक्षेत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि 5 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो गई थी। सोमवार को नामांकन के चौथे दिन लाडवा विधानसभा क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है, जबकि थानेसर, पिहोवा व शाहबाद विधानसभा क्षेत्र से 9 सितंबर को कोई नामांकन पत्र नहीं भरा गया है। अहम पहलू यह है कि अब तक कुरुक्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 5 नामांकन पत्र दाखिल हुए है, जिनमें से 4 नामांकन लाडवा विधानसभा व 1 नामांकन पिहोवा विधानसभा से भरा गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोगपाल ने कहा कि सोमवार को पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी गांव बपदा निवासी मान सिंह चोपड़ा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसी प्रकार आजाद प्रत्याशी न्यू शक्ति नगर कुरुक्षेत्र निवासी रजनीश सैनी व गांव मनकमाजरा करनाल निवासी निवासी भजन सिंह ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा है। कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों से अब तक 5 नामांकन पत्र दाखिल हुए है, जिनमें से 4 नामांकन लाडवा विधानसभा क्षेत्र से और 1 नामांकन पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से भरा गया है। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ)के कार्यालय में 12 सितंबर 2024 तक प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते है।
उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही आरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाए जा सकते है। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 13 सितंबर 2024 को नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल की जाएगी। इसके बाद 16 सितंबर 2024 तक प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। प्रदेश में मतदान 5 अक्तूबर और मतगणना 8 अक्टूबर 2024 को होगी।

नामांकन के समय उम्मीदवार को सिक्योरिटी के रूप में जमा करवानी होगी 10 हजार रुपए की राशि
चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन के समय उम्मीदवार को सुरक्षा राशि के रूप में 10 हजार रुपये जमा करवाने होंगे। इसके अलावा जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति से संबंधित है, उन्हें संबंधित चुनावों में आधी राशि अर्थात 5 हजार रुपये सुरक्षा राशि के रूप में जमा करवानी होगी, चाहे वह सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हो या आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से।

Back to top button
error: Content is protected !!