उत्तराखंड

रोटरी हरिद्वार एवं इंटरेक्ट क्लब डीपीएस दौलतपुर द्वारा ‘हिंदी भाषा उत्थान एवं संवर्धन संगोष्ठी’ का आयेजन किया गया।

रिपोर्टर:- प्रिंस अग्रवाल

हरिद्वर्,। 14 सितंबर को डी.पी.एस. दौलतपुर में हिंदी दिवस का समारोह रोटरी क्लब के सदस्य रोटेरियन अरविंद सिंह राजौरा (अध्यक्ष, रोटरी हरिद्वार), रोटेरियन मनोरंजन सुबुद्धि, रोटेरियन आलोक सारस्वत, रोटेरियन बी एम गुप्ता, रोटेरियन राजीव राय, रोटेरियन श्रेयांश भार्गव, रोटेरियन अंकुर मित्तल, रोटेरियन अजय अरोड़ा, रोटेरियन सक्षम पाठक, विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री विकास गोयल जी, प्रिंसिपल श्रीमती पूनम श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया  गया।हिंदी दिवस  को मनाने के लिए शिक्षकों ने मिलकर कई गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें हिंदी कविता पाठ और भाषण प्रमुख रहे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे बढ़ावा देना था। विद्यालय में हिंदी दिवस पर हिंदी के महत्त्व और इतिहास पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने छात्रों को हिंदी भाषा के विकास और उसकी समृद्धि के बारे में प्रेरणादायक बातें कहीं, और हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा सभी हिंदी के शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र के साथ एक सुंदर उपहार दिया गया। उपस्थित अतिथियों ने हिंदी विषय के उत्थान एवं संवर्धन के लिए अपने विचार भी साझा किए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य के द्वारा उपस्थित अतिथियों का अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार प्रकट किया और इस दिन को विशेष बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!