सरायमीर थाना क्षेत्र के रसूलपुर की रहने वाली अंजली पिता का नाम राम केसर जो की जात निवास बनवाने बस्ती चौराहा गई थी और वापस नहीं आई मृतक के चाचा मुन्ना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुदियार गांव निवासी नीरज कुमार जोकि अंजलि का मंगेतर है अंजलि को बलाफुसलाकर भगाकर ले गया सरायमीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मंगेतर को हिरासत में लेकर पोस्ट शुरू कर दी इधर पूछताछ में मंगेतर ने बताया कि मैं उसको कुरावली गांव के पास छोड़कर वापस घर चला गया दोनों के दादा दोनों की दशहरे में तिलक और 2026 में शादी करने का दिन तय हुआ था पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम में यह पूछता हुआ कि मृतक की डूबने के कारण मृत्यु हुई है पुलिस ने आगे की जांच में जुटी हुई है
2,508 Less than a minute