प्रेस विज्ञप्ति
प्रतिनिधि धर्म नगरी कवर्धा
धर्म नगरी कवर्धा में फिर हुआ मौत का तांडव, खून से लथपथ मिला महिला का शव।
थाना कोतवाली कवर्धा
सर दिनांक 16/9/24 के दरमियानी रात्रि थाना क्षेत्र के गंगा नगर वार्ड नंबर 07 निवासी मृतिका बिमला भट्ट पति शंकर भट्ट उम्र 65 साल निवासी वार्ड नंबर 07 गंगानगर कवर्धा थाना कवर्धा रात्रि में किसी पारिवारिक कारण से आपस में लड़ाई झगड़ा हुए है, और घर रखे शील(पत्थर) को सर में पटक कर हत्या कर। दिया है।
आरोपी पति शंकर भट्ट उम्र करीबन 70 वर्ष घटना के बाद स्वयं को ब्लेड से पेट में काट कर चोट पहुंचाने का कोशिश किया है जिसको इलाज हेतु जिला हॉस्पिटल रवाना किया गया है।
FSL यूनिट को मौके पर बुलाई गईं घटना स्थल को शील कर दिया गया है सर, घटना स्थल और आसपास लोगो की आवाजाही बंद की गई है, पर्याप्त सुरक्षा बल लगाई गई है,घटना की विस्तृत जांच की जा रही हैं।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज नागपुर
सम्पादक
पोलीस मित्र महासंघ नागपुर शहर अध्यक्ष
हमारा मकसद हर एक जरूरतमंद चाहे वह किसी भी वर्ग, धर्म या जाति का हो उसकी आवाज़ को उठाना और सही जगह तक पहुँचाना है.
Social Connects
Facebook
Twitter
YouTube
Instagram
Contact Us
Address:- Plot 18/19 flat no.201,Harmony emporise Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur -15 Pin- 440015 Maharashtra
Phone:- +91-8103729999
Email:- devashishtokekar05@gmail.com