A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरबलौदा बाजार

गिधौरी टी आई कैलाशचंद्र दास की स्थानांतरण होने पर साल, श्रीफल ,शील्ड देकर सम्मानित व विदाई दिया गया ।

गिधौरी टी आई कैलाशचंद्र दास की स्थानांतरण होने पर साल, श्रीफल ,शील्ड देकर सम्मानित व विदाई दिया गया ।

रिपोर्ट :-  प्रशान्त पटेल

गिधौरी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी कैलाशचंद्र दास की हसबंथ थाना में स्थानांतरण हो जाने पर क्षेत्र जन प्रतिनिधियों ने विदाई कार्यक्रम आयोजन कर थाना परिषर में थाना प्रभारी कैलाशचंद्र दास को श्रीफल गुलदस्ता एवं साल भेंटकर विदाई दिया गया और शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया तथा गिधौरी थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं प्रंशसनीय कार्य के लिए पुर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाज सेवक हेमंत दुबे एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बिलाईगढ़ भागवत साहु के द्वारा शील्ड एवं प्रस्सित पत्र देकर सम्मानित किया गया है और गिधौरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक नरेश खुटे ,पीलाराम घृतलहरे , आरक्षक रामलाल केवट ,सुजीत तम्बोली ,नरेंद्र निषाद ,गेंडरे आदि.को सम्मानित किया गया है अब गिधौरी में नये थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे मोर्चा सम्भालेंगे तथा गिधौरी क्षेत्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में लम्बे समय से जनसेवा और उत्कृष्ट कार्य करने तथा निष्पक्ष रुप से समाचार प्रकाशन और आमजन के मुद्दे उठाने सहयोग हेतु क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के साथ बेहतर कार्य में योगदान के लिए मदन लाल खाण्डेकर को सम्मान पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया है इस मौके परइस अवसर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भागवत साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष मोती साहू, पार्षद रमाकांत साहू, युगल साहू, बिलाईगढ़ छात्र संघ युवा नेता केशव साहू, पी.के.घृतलहरे त्रिलोकी एवं पत्रकार मदन खांडेकर, विनोद केशरवानी, योगेश साहू, दिनेश मानिकपूरी, प्रकाश साहू, प्रशान्त पटेल मनीष पटेल, आशीष पटेल एवं समस्त थाना स्टाप उपस्थित थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!