आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं का अन्नप्राशन संस्कार हुआ बच्चों का प्रवेशोत्सव मनाया । पाली रोहट महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत गुरुवार को रोहट ब्लॉक परियोजना के ग्राम पंचायत खारड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम द्वितीय पर सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडीपीओ कार्तिक चारण ने बताया कि आज सामुदायिक गतिविधियों के तहत गोद भराई और प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सभी आंगनबाड़ी केदो पर किया गया जिसमें केंद्र से जुड़ी गर्भवती महिलाओं और नव प्रेषित बच्चों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही पोषण माह की गतिविधियों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।वह एक पौधा मां के नाम पौधा रोपण किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी देवी खारोल ,कृष्णा कवर ने बताया कि गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या प्रथम में ग्राम पंचायत खारड़ा की निवासी रिंकू व गुडीया का गोद भराई कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने मंगल गीत गाकर उनके आने वाले बच्चे की सुखद भविष्य की कामना की गई। सरपंच गीगा देवी बावरी और अन्य महिलाओं के द्वारा गोद भराई की गई नव प्रवेशित बालिका दक्षिता का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसके तहत उसका माला पहना कर मुंह मीठा करके सम्मान किया गया ।साथ ही पाठ्य सामग्री भी प्रदान की गई। पोषाहार और मोटे अनाज के विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। महिला पर्यवेक्षक ममता चौधरी ने मौजूद सभी महिलाओं को गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पोषण एनीमिया से बचने स्तनपान और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी साथी पोषण माह की गतिविधियों के बारे में बात कर आंगनबाड़ी केंद्र से अधिक से अधिक जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी देवी खारोल ,कृष्णा कंवर, साहीका मीमा देवी ,फूली देवी, आशा शारदा खारोल ,सीमा कंवर मौजूद रहे
2,515 1 minute read