
जंगली जानवरों के बीते दिनों हुए हमले के बाद आगे ऐसी संभावना को रोकने के लिए वन विभाग अलर्ट मोड में है। न सिर्फ संभावित्र क्षेत्रों में गश्त की जा रही है बल्कि छह हेल्पलाइन मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।
लोगों से अपील की गई कि यदि कहीं भी जंगली जानवर दिखे तो उसे मारने की बजाए जानकारी जिम्मेदारों को दें जिससे समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें।
बीते दिनों पियारेपुर व महरुआ क्षेत्र में सियार ने हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया था। इन दोनों ही स्थानों पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो सियार को पीट-पीटकर मार डाला था। सियार के हमले को देखते हुए वन विभाग ने गश्त बढ़ा रखी है। साथ ही इसे लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। विशेषकर माझा क्षेत्र में वन रेंजर व वन दरोगा लगातार भ्रमण कर रहे हैं।
इस बीच अब वन विभाग कार्यालय वन रेंजर व वन दरोगा का मोबाइल नंबर जारी किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी नागेंद्र कुमार अकबरपुर व टांडा रेंज का 9519489494, जलालपुर व बसखारी रेंज के स्नेह कुमार का 6388195264, , टांडा रेंज के वन दरोगा जगदंबा प्रसाद मिश्र का 9919139626 व बसखारी रेंज के वन दरोगा सुनील सिंह का 9450030330 मोबाइल नंबर जारी किया गया है।
प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. उमेश तिवारी ने बताया कि यदि संबंधित से किसी कारणवश संपर्क न हो सके तो उपप्रभागीय वनाधिकारी के मोबाइल नंबर 7839434877 पर फोन किया जा सकता है। अत्यंत जरूरी होने पर उनके मोबाइल 7839435157 पर सूचना दी जा सकती है।