A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशमनोरंजन

फिल्म “काला” ने मचाया धमाल,आउट ऑफ स्टॉक हो गए सारे शो के टिकट

हाउसफुल के बाद भी एडवांस बुकिंग के लिए पहुंच रहा दर्शकों का बड़ा हूज़ूम नही मान रहे लोग

बुरहानपुर मे बनी फिल्म काला का पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रहा। फिल्म काला रविवार को गुरुसीख मॉल के गोल्डमार्क सिनेमा मे रिलीज़ हुई फिल्म के चारो शो मे लोगो का हूज़ूम इस कदर उमड़ा कि सारे शो हाउसफुल होगये इसके बाद भी जिनको टिकट नही मिल पाया उन दर्शकों ने दूसरे दिन कि एडवांस बुकिंग कर दी कई दर्शक सिनेमा मे जमीन बैठे नज़र आये खास बात यह भी रही जहा आमतोर पर गोल्डमार्क सिनेमा का टिकट 200 से 300 तक होता है वही इस फिल्म का केवल 50 रु रहा

काला फिल्म के डायरेक्टर और मुख्य किरदार मे नज़र आये हनीफ खान ने बताया कि जितने दर्शक पहुंचने कि हमने अपेक्षा कि थी उससे भी कई ज़्यादा संख्या मे दर्शक पहुंच रहे है यह बुरहानपुर कि अपनी फिल्म है इसलिए दर्शक इतना प्यार दिखा रहे है और यह फिल्म बुरहानपुर के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगी

गुरुसीख मॉल और गोल्डमार्क सिनेमा के ओनर रूपिंद्र कीर ने कहा कि दर्शकों मे यह भ्रम है कि फिल्म केवल आज ही के लिए सिनेमा मे लगी है जबकि आज फिल्म रिलीज़ हुई है फर्स्ट शो से हाउसफुल चल रहा है फिल्म देखने जब तक दर्शक पहुंचते रहेगे फिल्म तब तक सिनेमा मे लगी रहेगी उन्होंने इसलिए जिनको टिकट नही मिल पाया वह एडवंस बुकिंग करा सकते है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!