
भोजपुर के तीन युवाओं ने लॉन्च किया आईडीएचएस ऐप
आरा। इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के तीन युवाओं ने चिकित्सा सेवा से जुड़ी जानकारी और चिकित्सीय परामर्श के लिए एक बहुत ही अपडेट वर्जन वाला ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को भोजपुर के सिविल सर्जन डॉक्टर शिवेंद्र कुमार सिन्हा, आरा की मेयर इंदु देवी ने आरा के एक होटल में लांच किया। आईडीएचएस यानी इंडियन डिजिटल हेल्थ सॉल्यूशन नाम से बने इस ऐप में कोई भी शख्स घर बैठे आरा समेत दो और बड़े शहर जिनमें पटना और गया शामिल हैं के किसी भी अस्पताल और डॉक्टर से इलाज के लिए अपॉइंटमेंट ले सकता है। खास बात यह है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ आईफोन के एप स्टोर एपल एप स्टोर में भी उपलब्ध है। इस ऐप को आरा के रहने वाले दीपक कुमार, शिवम आनंद और आशीष कुमार ने मिलकर लॉन्च किया है। टीम के लीड दीपक कुमार ने बताया कि वह इससे पहले एचसीएल जैसे बड़े ब्रांड में अच्छे पैकेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी में थे लेकिन कोरोना की स्थिति और उस समय पैदा हुए भयावह स्थिति को देखने के बाद नौकरी के दौरान ही उनके मन में एक ऐसा ऐप लॉन्च करने का आइडिया आया जो लोगों के इलाज के लिए मददगार हो, सर्व सुलभ हो और जिसमें उनको पैसे भी नहीं खर्च करना पड़े। इसके बाद उनके दो दोस्तों शिवम और आशीष ने उनका साथ दिया और तीनों दोस्तों ने मिलकर इस ऐप को बनाया और फिर इसे लोगों के लिए लांच किया। लॉन्चिंग के मौके पर भोजपुर जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर शिवेंद्र कुमार सिन्हा और मेयर इंदु देवी ने भी टीम की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल जमाने में किसी भी ऐप की खासी भूमिका होती है। कोई भी शख्स किसी काम को घर बैठे करने की सोचता है, ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बनाया गया है ऐप निश्चित रूप से भोजपुर के लोगों के लिए लाभप्रद होगा। टीम के लीडर दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल इस ऐप को यूज करने वाले भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के अलावा पटना और गया के नामचीन अस्पताल और डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। आने वाले दिनों में इस ऐप में और भी कई बड़े शहरों जिसमें दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे के अलावा यूपी का बनारस, झारखंड का रांची भी शामिल है को जोड़ा जाएगा, ताकि लोगों को बड़े शहरों में डॉक्टर के अपॉइंटमेंट लेने के लिए वहां जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऐप का प्रोसेस भी काफी आसान और सुलभ है।