जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का देवभोग के सीनापाली में हुआ सफल आयोजन l
आज गरियाबंद जिले के अंतिम क्षेत्र देवभोग के सीनापाली में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न हुआ । गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जिला एवं जनपद स्तर के के शासन एवं प्रशासन,पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी सहित,भाजपा के कई नेता के मौजूदगी में सम्पन्न हुये इस शिविर में विभिन्न विभागों के 320 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे अपात्र परीक्षण और शिकायत के जांच संबंधी आवेदन शेष रहे तो वहीं बाकि के मांग आवेदन शिविर स्थल पर ही निराकृत कर लिये गये। शिविर मे जिला के सभी विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस शिविर में गर्भवती महिलाओं को गोदभराई व शिशुओं को अन्नप्रासन भी कराया गया l
कलेक्टर ने शिविर के समापन के अवसर पर स्वचछता को लेकर बड़ी बात कही कहा सेवा पखवाडा चल रहा है ऐसे में स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है इसमें जनता की सहभागिता जरूरी है। जहां कलेक्टर ने आवास में गड़बड़ी ना हो इसके लिये कड़े निर्देश दिये है और आवास के लिये रेत की छुट की बात कहीं है वहीं गलत तरीके से रेत का अवैध कारोबार करने वालों पर ठोस कार्यवाही के संकेत भी दिये है।शिविर में देरी से पहुंचने को लेकर भी कलेक्टर भड़के वहीं होने वाले शिविर में एक साथ बस से आने के निर्देश दिये है। कलेक्टर के इस निर्देश को लेकर जनता खुश दिखे।