राज्य मे गत तीन वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात सरकारी अधिकारियों का तबादला सरकार ने शुरू कर दिया है। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने तीन दिनों पूर्व राज्य सरकार को इस आशय मे रिपोर्ट पेश करने को कहा था। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक और पुलिस विभाग ने ने काम शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को करीबन दो दर्जन से भी अधिक ऐसे अधिकारियों का दूसरे विभागों मे या फिर प्रमोशन कर दिया गया। जानकारी के अनुसार तबादले का यह काम अगले दो दिनो तक और जारी रहेगा। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को एक ही स्थान पर तीन साल से काम कर रहे अधिकारियों की सूची 31 अगस्त तक आयोग के समक्ष पेश करने को कहा था। परंतु राज्य सरकार द्वारा इस पर काम नही किया गया। जिसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तीन दिनों मे इस पर रिपोर्ट देने को कहा था।
2,501 Less than a minute