।सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर महिला सुरक्षा संबंधित पोर्टल नेशनल डाटाबेस ऑन सेक्सुअल ऑफेंडर्स के माध्यम से छतरपुर पुलिस द्वारा पूर्व से महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधी चिन्हित किए जा रहे हैं। जमानत पर रिहा, बंदियों, जेल रिहाई, पैरोल मे आए आरोपी सहित अपराध में लिप्त आरोपियों की जानकारी, उनके व्यवसाय की जानकारी भी एकत्र की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। महिला संबंधी अपराध संभावित स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, निगरानी रखी जा रही है। कन्या विद्यालय एवं छात्रावास, सार्वजनिक स्थानों, नगर व कस्बा के वाह्य क्षेत्र में रहवासी कॉलोनी में पुलिस भ्रमणशील है। छतरपुर जिले के समस्त थानों में चिन्हित किए गए 200 से अधिक आरोपियों से पूछताछ की गई। 185 से अधिक आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। आरोपियों के आवागमन, निवास, व्यवसाय इत्यादि से संबंधित जानकारी एकत्र की जा रही है। क्षेत्र से बाहर जो आरोपी मजदूरी या किसी कार्य में कार्यरत है, उसकी भी संबंधित जानकारी एकत्र की जा रही है। जिले के समस्त थानों में महिला अपराधों में पूर्व से लिप्त आरोपी से पूछताछ व उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
2,509 Less than a minute