
मुरादाबाद। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा मासूम मिला अपनी मां से,कांठ से अपनी नानी के घर अपनी मां के साथ आया मासूम हो गया था गुम,सड़क पर लावारिस घूम रहे मासूम को मुगलपुरा पुलिस ने लिया सुपुर्दगी में,स्थानीय लोगों को दी गई गुमशुदा बच्चे के सम्बंध में जानकारी,स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर बच्चे की मां पहुंची कोतवाली मुगलपुरा,बच्चे को सकुशल पाकर मां के चेहरे पर आई मुस्कान,बच्चे की मां ने कोतवाल कुलदीप सिंह तोमर का जताया आभार,वर्ष 2012 में SP सिटी कुमार रणविजय सिंह के द्वारा शुरू कराए गए ऑपरेशन मुस्कान के तहत बताए गए तरीक़े से मां कम समय में मिला अपना गुमशुदा बच्चा,SP सिटी कुंवर रणविजय सिंह के बताए मॉडल पर देश के 22 राज्यों में शुरू किया गया था ऑपरेशन मुस्कान।