A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

CIA कालांवाली टीम ने 1630 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद होने पर किया मैडीकल सील

CIA कालांवाली टीम ने 1630 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद होने पर किया मैडीकल सील

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

डबवाली 05 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों/मेडिकल संचालकों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर कृष्णा मेडिकल स्टोर को चेक किया तो मेडिकल पर 1630 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की और मैडीकल को सील किया गया तथा संचालक चंद्रभान पुत्र देशराज निवासी गांव औढां के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए CIA कालांवाली प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए वह स्वयं और उनकी टीम के सदस्यों ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर कृष्णा मेडिकल स्टोर पर रेड की तो मेडिकल पर 1630 नशीली गोलियां व कैप्सूल ( 590 tapentadol Tab., 590 sigma Cap., 450 aldoprex Tab.) मिलने पर मेडिकल सील किया गया ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!