छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर
कार्यक्रम संचालक मनोज दुबे
*नेहरू बाल विद्यामंदिर उ. मा. विद्यालय भैयाथान में बसंतपर्व के अवसर पर मनाया गया 32 वाँ वार्षिकोत्सव 2025*
भैयाथान विकासखंड अंतर्गत नेहरू बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर अपना 32वां वार्षिक उत्सव *मुख्य अतिथि* श्रीमती नीति सिंह के अध्यक्षता में
*प्राचार्य* शिवप्रसाद यादव,
प्रतिमा सिंह, विनोद पटवा
वारिस अली, सुशील देवांगन
अंजना कुशवाहा ,श्रुति टांडे
पूनम गुप्ता ।
*भूतपूर्व छात्र* अजू कुशवाहा कविता देवांगन
सुमीत ठाकुर ,आर्यन सारथी
स्नेहा यादव , नौसिम खान
शीतल यादव ,आशीष जायसवाल आंचल तूरी के साथ काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी सम्मिलित थे। कार्यक्रम को सभी लोगों ने बड़ी आत्मीय भाव के साथ पूरी उत्साह और निष्ठा से मनाया।