।
। सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।शहर में फर्जी काम करने वालों की कमी नहीं है। कभी शहर के तो कभी बाहर के लोग आकर शहर वासियों से ठगने का काम किया करते हैं। इसी क्रम में बहेरिया थाना अंतर्गत 1 फर्जी कंपनी का बोल वाला शुरू हुआ। पुलिस की आंखों के नीचे यह लोग फर्जी काम करते रहे पर पुलिस जानकारी मिली ही नहीं। या फिर जानकारी मिली है तो कार्रवाई नहीं की गई जिसका शिकार काफी लोग हुए। फर्जी लोगों के द्वारा बाकायदा पंपलेट छपवाया गया है जिसमें नंबर भी दिए गए हैं। ठगी का शिकार होने वाले लोगों को अभी भी समझ में नहीं आ रहा है किया है फर्जी है। क्योंकि उन्होंने लोन देने के नाम पर उन्हें लटका कर रखा है। को नाम से फर्जी लोग शहर में घूम रहे हैं पर इन लोगों पर पुलिस की नजर नहीं जा रही नंबर लिखे हुए और लोगों को ठगने के काम में लगे हुए हैं। इसमें से कुछ लोग भोपाल के रहने वाले हैं वहीं कुछ लोग सागर मकरोनिया आनंद नगर निवासी हैं। आनंद नगर में रहने वाले युवक का नाम गोपाल पटेल है जिसका नंबर 9244101503 है जो बंद जा रहा है। इन लोगों के द्वारा बहुत बड़ा फर्जी बड़ा किया जा रहा है। पंपलेट में सभी के नंबर अंकित है फोन लगाने पर कोई उठाता है कोई नहींउठाता। इसका मुख्य दीपक मीणा भोपाल का रहने वाला है। गौरतलब है कि इन फर्जी लोगों ने अपना कार्यालय पूर्व मंत्री के आफिस के सामने खोल रखा था। इन लोगों के द्वारा कई गरीब लोगों को ठगा गया है।