ग्राम पंचायत खारड़ा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
पाली रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारड़ा में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सरपंच गीगा देवी बावरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें 6 पटृटे निशुल्क वितरण किए गए व विकास कार्यों के कई प्रस्ताव पास किए गए इस मौके पर पटवारी अनोप सिंह भाटी, वीडिओ श्याम सिंह बिश्नोई, कृषि पर्यवेक्षक विक्रम सिंह खिची ,उप सरपंच गवरी देवी अयोध्या दास वैष्णव, उप सरपंच प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घीसु दास वैष्णव ,समाजसेवी भंवरलाल बावरी ,वार्ड पंच शिवलाल, मांगीलाल ,कालूराम ,प्रेम देवी ,मंगलाराम मीणा, सरोज, वह कई ग्राम वासी मौजूद रहे।