मंझौल /बेगूसराय/संवादादाता राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती पर रामचरित्र सिंह महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गाँधी क प्रतिमा पुष्प अर्पित किया गया
।तथा विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई करते हुए आसपास के परिवेश को साफ रखने की शपथ ली। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अवधेश कुमार सिंह ने, एनएसएस और एनसीसी के सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता ही सच्ची राष्ट्र सेवा है, का सन्देश दिया। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने डॉ कृष्ण सोनी द्वारा लिखित एवं निर्देशित ऑक्सीजन स्कैम नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन एनएसएस के गोद ग्राम सेउरी मे किया गया। गाँव के वारिष्ठ नागरिक महेन्द्र पासवान ने गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन की शुभकानाओं के साथ साथ एनएसएस वोलेटियर को भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। एनएसएस के स्वयं सेवकों ने नाटक के माध्यम से यह सन्देश दिया की धरती और हमारा पर्यावरण जब तक सुरक्षित है तभी तक मानव जीवन सुरक्षित है। इसलिए हम सभी को अपने स्वार्थ से ऊपर उठ कर सबसे पहले इस धरती की रक्षा करनी चाहिए। राजनीतिक स्वार्थलोलुपता ने हमारे राजनेता को आज इस कदर जकड़ लिए है कि वे अपने नफा नुक्सान के आगे कुछ देख ही नहीं रहे हैँ। इस कारण कुछ स्वार्थी नेताओं और व्यापारियों ने मिलकर धरती का ऑक्सीजन बेच दिया। इस गैरजिम्मेदाराना कृत का जीवन पर क्या असर पड़ा इसे इस नाटक के माध्यम से बड़े ही गंभीरता के साथ उठाया गया है। नाटक में निधि, अभिनंदिनी, स्नेहा, प्रिया, नजरून, अर्चना, अंजलि, विनीता, रूपम, सुष्मिता, निखिल, सोनू, चांदनी एवं अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। मौक़े पर उपस्थित दर्शकों ने बड़े ही तन्मता के साथ नाटक के सन्देश को देखा और सुना। इस मौक़े पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार पासवान, डॉ बिपिन कुमार, सौरभ सुमन, अनील, चिंटू, सुजीत महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.