
**प्रेस विज्ञप्ति**
*अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का समापन*
*अंबिका कॉलेज की टीम ने मारी माजी, वैदिक कॉलेज की टीम रही उपविजेता*
पल्लू, 3 अक्टूबर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह गुरुवार को एम.डी. महाविद्यालय पल्लू में धूमधाम से आयोजित किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजपाल लंबोरिया ने कहा कि आने वाला समय खेलों का है, खेलों का भविष्य स्वर्णिम है। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को नशा नहीं करने को लेकर प्रोत्साहित किया। प्रधान धर्मपाल सिहाग ने खिलाड़ियों को खेल में अपनी कमियों को सुधार कर विश्वविद्यालय स्तर पर जीतने के लिए प्रेरित किया। दुलीचंद गोदारा (व.शा.शि) ने खिलाड़ियों के जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।
महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अंबिका महाविद्यालय पल्लू और वैदिक महाविद्यालय रावतसर के मध्य खेला गया। जिसमें अंबिका महाविद्यालय पल्लू की टीम ने बाजी मारी और वैदिक महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में वैदिक महाविद्यालय की प्रियंका को ‘बेस्ट रेडर’ और अंबिका महाविद्यालय की निशा को ‘बेस्ट कैचर’ का पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त, 14 वर्षीय बालिका कबड्डी स्टेट प्रतियोगिता में विजयी रही हनुमानगढ़ की टीम का भी सम्मान किया गया।
एमडी कॉलेज संस्थान के संरक्षक श्रवण खालिया, निदेशक देवेंद्र खालिया और प्राचार्य डॉ. साहब राम कुमावत ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन डॉ. महावीर प्रसाद पूनियां ने किया।
यह प्रतियोगिता महिला खेलों को प्रोत्साहित करने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का उत्कृष्ट उदाहरण रही। समापन समारोह में प्रतियोगिता पर्यवेक्षक पवन कुमार न्योल, प्रेजिडेंट नॉमिनी डॉ. सुखजीत सिंह, सी बी आर कॉलेज लूणकरणसर निदेशक राजाराम गाट, ग्राम पंचायत पल्लू सरपंच सुनीता देवकीनंदन जोशी, कुलदीप शर्मा और वैदिक कॉलेज रावतसर निदेशक मनोज गोदारा प्रिंट मीडिया से जगदीश मटोरिया , भंवर लाल गेदर , जीतू खंडेलवाल , हसन राजा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस दौरान प्राध्यापकगण चंद्रभान बिजारणियां, सुरेंद्र सहारण, लीलाधर बेनीवाल, भादर राम ढुकिया, भरतराम यादव, विनोद स्वामी , मेहरचंद ,सुदेशना, मोनिका शर्मा, जैता शर्मा, गीता प्रजापत, अमित सहारण, निशांत शर्मा, रामगोपाल, धनराज सुथार ,रामचंद्र, राकेश, विनोद घंडास ,सतवीर खालिया, अजय सिहाग , गौरी शंकर, शंभू दयाल, दुनीराम, विमला, मंजू भी मौजूद रहे |
____