कुम्भी पंचायत वार्ड 11 साहनी एवं मोची टोल विद्यालय का औचक निरीक्षक चेरिया बरियारपुर शिक्षा पदाधिकारी ने किय
- जहां पर सब कुछ सामान्य रहा एवं स्कूल के बगल में जलजमाव की समस्या को लेकर शिक्षा पदाधिकारी ने एच एम अमरनाथ सहनी को फटकार लगाते हुए जल्दी से किसी तरह इसको जालीनुमा लगाए। नहीं कल कोई बच्चा गिर सकता है। स्कूल के बगल में खुले मैदान में जल जमाव की समस्या है जो कि यह घटना की चेतावनी दे रही है। किसी बच्चे गिरते हैं तो उनके साथ अप्रिय घटना हो सकता है।
इसको लेकर शिक्षा पदाधिकारी ने हेड मास्टर अमरनाथ सहनी को फटकार लगाते हुए ।अभिलंब उसको बांस बली से रोकने का निर्देश दिया है। तथा नलके के पास गड्ढे में पानी भरा देखा उसको भी बांस बलिया से घेरने का निर्देश दिया है । वहीं वार्ड 11 के वार्ड सदस्य अर्जुन साह ने बताया कि बिना वार्ड अध्यक्ष के स्कूल चल रहा हैं ।किसी प्रकार की स्कूल की देखरेख करने जाता हूं तो हेड मास्टर के द्वारा बदतमीजी किया जाता है और कहता है कि यहां पर कोई वार्ड सदस्य नहीं है हम अपने मनमाने हिसाब से चलाएंगे वही अर्जुन साह ने आरोप लगाते हुए शिक्षा पदाधिकारी चेरिया बरियारपुर तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है। कहा लिखित आवेदन में कुंभी पंचायत वार्ड 11 स्कूल की अध्यक्ष कौन है इसकी जांच किया जाए। बिना अध्यक्ष से चल रही विद्यालय वरीय अधिकारी इसको जांच करें