**आपसी विवाद में हुआ समझौता, मानकमऊ चौकी स्टाफ की सूझबूझ से सुलझा मामला**
*सहारनपुर, कुतुबशेर*
थाना कुतुबशेर क्षेत्र के अंतर्गत मानकमऊ निवासी आसिफ मालिक द्वारा अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और झूठे मुकदमे में फंसाने के गंभीर आरोप लगाते हुए मानकमऊ चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी अशोक कुमार, उपनिरीक्षक रचित यादव और महिला उपनिरीक्षक नीतू सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया।
चौकी पर दोनों पक्षों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना गया, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बनी रही। काफी समझाइश के बाद आखिरकार दोनों पक्षों में आपसी सहमति बन गई और विवाद सुलझा लिया गया। इस पूरे मामले में मानकमऊ चौकी के स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने सूझबूझ से मामले का समाधान कराया।
समझौते के बाद दोनों पक्षों ने लिखित रूप से अपनी सहमति जताते हुए चौकी प्रभारी को समझौता सौंपा और अपने घर राज़ी-खुशी लौट गए। इस तरह से एक गंभीर विवाद को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया में उलझाए शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया गया, जिसके लिए मानकमऊ चौकी के समस्त स्टाफ की सराहना की जा रही है।
रिर्पोट : एलिक सिंह
AIMA MEDIA जन जन कि आवाज
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
8217554083